Animal Teaser: 250 करोड़ से 300 करोड़ रुपए की कमाई पक्की, रणबीर कपूर के करियर के लिए हो सकती है गेम चेंजर
Animal Teaser, Box Office Prediction: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज हो गया है.जानिए कितनी हो सकती है एनिमल फिल्म की कमाई.
Animal Teaser, Box Office Prediction: रणबीर कपूर का आज (28 सितंबर) को अपना बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर रणबीर के फैंस को तोहफा देते हुए मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज कर दिया गया है. एनिमल फिल्म पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी. हालांकि,इस क्लैश को टालने के लिए फिल्म की रिलीज डेट को एक दिसंबर 2023 तक टाल दिया गया था. वहीं, टीजर रिलीज होने के बाद ट्रेड पंडित इसे रणबीर कपूर के करियर के लिए गेम चेंजर मान रहे हैं.
Animal Teaser, Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर हर हाल में 250 से 300 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर सकती है. ऐसे में वापसी के बाद ये रणबीर कपूर की सबसे बड़ी फिल्म होगी. साल 2018 में संजू के बाद रणबीर कपूर ने फिल्म शमशेरा के जरिए वापसी की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. इसके बाद ब्रह्मास्त्र ने भारत में 2 57.44 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं, तू झूठी, मैं मक्कार ने 149.05 करोड़ रुपए कमाए थे. हालांकि, दोनों ही फिल्मों का बजट काफी ज्यादा था.
Animal Teaser, Box Office Prediction: संदीप रेड्डी वांगा ने किया डायरेक्ट
एनिमल को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. संदीप रेड्डी वांगा इससे पहले कबीर सिंह, अर्जुन रेड्डी फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं. कबीर सिंह ने भी 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. एनिमल में रणबीर कपूर के अपोजिट रश्मिका मंदाना हैं. वहीं, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्पोर्टिंग रोल में नजर आएंगे. एनिमल फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए है. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज हो रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एनिमल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने बयान जारी किया था. मेकर्स के अनुसार एनिमल का पोस्ट प्रोडक्शन का काम बचा हुआ था. इस कारण इसे स्थगित करना पड़ा.