Animal Day 1 Gross Prediction: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में आ रही रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal) कल यानी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही लोग रणबीर और बॉबी देओल के खूंखार अवतार को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एडवांस बुकिंग में फिल्म को जैसा रिस्पॉन्स मिला है, उससे उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होने वाली है. 

कैसा होगा पहले दिन का कारोबार?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रणबीर कपूर और बॉबी देओल की Animal कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को पहले ही दिन फैंस से काफी शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि Animal ने अभी तक PVR Inox और Cinepolis जैसे नेशनल चेंस में 3.15 लाख से अधिक टिकट बेच डाले हैं. आदर्श ने बताया कि PVR Inox में 2,48,000 टिकट और Cinepolis में 67,000 से अधिक टिकट बेच डाले हैं.

 

रणबीर कपूर के लिए 'एनिमल' उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. एडवांस बुकिंग के मामले में एनिमल ने उनकी हाल में आई फिल्में ब्रह्मास्त्र- पार्ट 1 (3.02 लाख), तू झूठी मैं मक्कार (73,000) और शमशेरा (46,000) को भी पीछे छोड़ चुकी है. 

रणबीर की इन फिल्मों ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड

  • संजू - 430 करोड़ रुपये
  • ब्रह्मास्त्र- पार्ट वन - 287 करोड़ रुपये
  • ये जवानी है दिवानी - 188 करोड़ रुपये
  • तू झूठी मैं मक्कार - 177 करोड़ रुपये
  • ऐ दिल है मुश्किल - 147 करोड़ रुपये

इन फिल्मों ने गाड़े हैं एडवांस बुकिंग में झंडे

  • बाहुबली 2 (हिंदी) - 6.5 लाख
  • जवान - 5.57 लाख
  • पठान - 5.56 लाख
  • KGF 2 (हिंदी) - 5.15 लाख
  • वॉर - 4.10 लाख
  • ठग्स ऑफ हिंदुस्तान - 3.46 लाख
  • प्रेम रतन धन पायो - 3.40 लाख
  • भारत - 3.16 लाख

कब आ रही है फिल्म?

अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी फिल्मों से मशहूर हुए संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें रणबीर कपूर के पिता के रोल में अनिल कपूर और बीवी की भूमिका में रश्मिका मंदाना है. इसे हिंदी, तेलुगू, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. 

सैम बहादुर का क्या है हाल?

बॉक्स ऑफिस एनिमल की टक्कर विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) से होनी है. फैंस को सैम बहादुर का इंतजार एक लंबे समय से है, जो कि भारत के पहले फील्ड मॉर्शल रहे सैम मॉनेकशॉ (Sam Manekshaw) के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) कर रही हैं, जिसमें विक्की कौशल के साथ फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और नीरज काबी जैसे सितारे हैं.