Animal Box Office Collection Day 15: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने तीसरे हफ्ते की बेहतरीन शुरुआत की है. फिल्म तेजी से 500 करोड़ रुपए के कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है. वहीं, हिंदी वर्जन 450 करोड़ रुपए की तरफ बढ़ रहा है.  भारत ही नहीं विदेश में भी फिल्म की जबरदस्त कमाई जारी है. वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 797 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. गौरतलब है कि एनिमल ने दूसरे हफ्ते 139.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जानिए कितनी हुई एनिमल का कुल कलेक्शन.

Animal Box Office Collection Day 15: तीसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई में आया गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने तीसरे शुक्रवार को 8.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसमें हिंदी वर्जन ने 7.75 करोड़ रुपए, तेलुगु वर्जन ने 0.43 करोड़ रुपए, तमिल वर्जन ने 0.1 करोड़ रुपए. हालांकि, गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को फिल्म की कमाई में 5.14 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. फिल्म का कुल कलेक्शन 485.14 करोड़ रुपए हो गया है. हिंदी वर्जन ने 439.29 करोड़ रुपए, तेलुगु वर्जन ने 41.19 करोड़ रुपए, तमिल वर्जन ने 3.91 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

Animal Box Office Collection Day 15: वर्ल्ड वाइड 800 करोड़ रुपए के काफी करीब एनिमल

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल एनिमल ने तीसरे शुक्रवार तक वर्ल्ड वाइड 797.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. विदेश में एनिमल ने 214.04 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. विदेश में पहले हफ्ते 19.24 करोड़ यूएस डॉलर की कमाई की थी. फिल्म तीसरे शनिवार तक 800 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई है. एनिमल ने पहले हफ्ते 338.63 करोड़ रुपए और दूसरे हफ्ते 140.51 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.    

 

Sam Bahadur Box Office Collection Day 15: बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी हुई है सैम बहादुर

 

एनिमल के साथ रिलीज हुई फिल्म सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी हुई है. सैम बहादुर ने तीसरे शुक्रवार 2.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म की कुल कमाई 65 करोड़ रुपए हो गई है. सैम बहादुर को 80 करोड़ रुपए और एनिमल फिल्म को यदि 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने है तो ये हफ्ता बेहद अहम है. क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास की फिल्म सलार रिलीज हो रही है.