ANIMAL की आंधी में उड़ गए Box Office के कई रिकॉर्ड्स, 6 दिन में छाप डाले ₹300 करोड़, जवान-पठान का किया बुरा हाल
Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने 6 दिन में ही 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
Animal Box Office Collection: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने पहले हफ्ते में कमाई का जो ये रिकॉर्ड बनाया है, उससे शाहरुख खान की जवान-पठान को कड़ी टक्कर मिलते हुए दिख रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड में 176 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग के बाद वीकडेज में भी अपनी रफ्तार को बनाए रखा. सिर्फ इंडिया में फिल्म ने पहले 6 दिन में 300 करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है. अगर ANIMAL के ग्लोबल नंबर्स की बात करें, तो फिल्म ने अभी तक 500 करोड़ रुपये से अधिक छाप लिया है.
फिल्म ने देश में कमाए 300 करोड़ रुपये
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की खूंखार एक्शन पैक्ड फिल्म Animal ने महज 6 दिन में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने शुक्रवार को 54 .75 करोड़ रुपये की मैसिव ओपनिंग दी थी. इसके बाद शनिवार को 58.37 करोड़ रुपये, रविवार को 63.46 करोड़ रुपये, सोमवार को 40.06 करोड़ रुपये, मंगलवार को 34.02 करोड़ रुपये और बुधवार को 27.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि एनिमल के हिंदी वर्जन ने 278.46 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अगर साउथ इंडिया की दूसरी भाषाओं को जोड़ लें, तो फिल्म ने 6 दिन में 314.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
6 दिन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
आदर्श ने बताया कि एनिमल ने सिर्फ 6 दिन में ग्लोबली 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का ग्लोबल ग्रॉस कलेक्शन 527.60 करोड़ रहा है. 116 करोड़ रुपये की ग्लोबल ओपनिंग के साथ रिलीज हुई एनिमल को दूसरे दिन 120 करोड़ रुपय, तीसरे दिन 120 करोड़ रुपये, चौथे दिन 69 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 56 करोड़ रुपये और छठे दिन 46.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
साउथ का किला भी किया ध्वस्त
अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी फिल्मों से पैन इंडिया ख्याति पाए डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' सिर्फ हिंदी ही नहीं दूसरी अन्य भाषाओं में भी कमाल कर रही है. फिल्म ने पहले 6 दिन में 36 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने बताया कि सभी साउथ इंडियन भाषाओं में फिल्म ने अभी तक 36.04 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है.
जवान को पीछे छोड़ेगी फिल्म
कादेल ने बताया कि फिल्म की परफॉर्मेंस को देखते हुए ये फिल्म आसानी से डब्ड भाषाओं में 70 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है. ऐसे में ये बड़ी आसानी से जवान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. आपको बता दें कि इसके पहले ब्रह्मास्त्र ने 20 करोड़, पठान ने 25 करोड़ रुपये और जवान ने 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन डब्ड भाषाओं में किया है.