Akshay Kumar Donates 15 Lakh to Delhi girl: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी धांसू एक्टिंग के लिए तो जाने जाते ही हैं. वहीं कुछ नेक कामों के लिए भी वो काफी पॉपुलर हैं. दरअसल कई बार संकट के समय में एक्टर का बडप्पन देखने को मिला. हाल ही में उन्होंने दिल्ली की 25 वर्षिय लड़की के हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए 15 लाख रुपए डोनेट किए हैं. फैंस उनकी इस नेक कदम के लिए उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. 

खिलाड़ी कुमार ने डोनेट किए 15 लाख रुपए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, खिलाड़ी कुमार ने दिल्ली की जिस हार्ट पेशेंट लकड़ी को 15 लाख रुपए डोनेट किए हैं. वो हार्ट की पेशेंट है. इस बात की जानकारी लकड़ी की दादा ने दी है. आयुषी के दादा योगेंद्र अरुण ने बताया, "#Medanta अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि आयुषी का दिल केवल 25% काम कर रहा है और हार्ट ट्रांसप्लांट ही एकमात्र उपाय है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आयुषी के दादा ने इस बात की जानकारी अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज के डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश को दी थी, जिसके बाद ये खबर सुनते ही अक्षय कुमार ने लकड़ी की मदद के लिए 15 लाख रुपए डोनेट किए. योगेंद्र अरुण का कहना है कि वो अक्षय कुमार से पैसे एक शर्त पर लेंगे, जब वो मुझे इस बड़े दिल के एक्टर का आभार व्यक्त करने का मौका दें. 

डॉक्टरों ने 50 लाख का बताया खर्चा- आयुषी के दादा

दिल्ली की आसुषी का इलाज इस समय गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है. आयुषी के दादा ने आगे बताया कि वो 82 साल के एक रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं और आयुषी के हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टरों ने कम से कम 50 लाख का खर्चा बताया है. ऐसे में अक्षय कुमार ने आगे और जरूरत पड़ने पर पैसे देने का वादा किया है. 

इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार

बता दें, अक्षय कुमार इन दिनों सामाजिक, स्वास्थ्य और शिक्षा के फील्ड में काफी काम कर रहे हैं. वहीं आने वाले समय में खिलाड़ी कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म कैप्सूल गिल और बड़े मियां-छोटे मियां फिल्म के लिए आगे काम करेंगे.