Aishwarya Rai Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन एक बहु होने के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं. आज एक्ट्रेस अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से तो फैंस का दिल जीता ही है, साथ ही बिजनेसवुमन होने के नाते करोड़ों की कमाई की है. एश्वर्या राय देशभर में ही नहीं पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं, जो काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं. मॉडलिंग, एक्टिंग और बिजनेसवुमन की खूबियों के चलते आज वो अरबों की मालकिन हैं. #AishwaryaRaiBachchan आइए जानते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की नेटवर्थ के बारे में. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड में अपनी किलर एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने बिजनेस में भी अपना हाथ अजमाया, जो कि काफी सक्सेसफुल रहा. ऐश्वर्या ने 'Ambee' नाम की एक कंपनी में करीब एक करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए हुए हैं, जो कि एक एनवायरनमेंट इंटेलिजेंस स्टार्टअप है. इसके अलावा वो पोषण पर आधारित स्वास्थ्य सेवा स्टार्टअप 'Possible' की भी इन्वेस्टर हैं. इस कंपनी ने ऐश्वर्या की मदद से 5 करोड़ रुपए लिए हैं. ऐश्वर्या का जुहू वाला घर जलसा लगभग 112 करोड़ रुपए का है. इसके अलावा वो पिछले 18 साल से लॉरियाल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर हैं. साथ ही वो हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल में भी ब्रांड को रिप्रजेंट करती हैं. 

लग्जरी लाइफ जीती हैं ऐश्वर्या

लग्जरी लाइफ जीने वाली ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन ने दुबई के जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स में सैंक्चुअरी फॉल्स में एक महल जैसा विला भी खरीदा हुआ है. साथ ही एक्ट्रेस के पास बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी है. इस 5500 वर्ग फुट के क्षेत्र में बने अपार्टमेंट को एक्ट्रेस ने 38,000 रुपए प्रति वर्ग फुट की कीमत पर खरीदा था. जिसकी टोटल कीमत 21 करोड़ रुपए बताई गई है.

ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ

ऐश्वर्या के पास आलीशान बंगला ही नहीं, महंगी-महंगी गाड़ियां भी हैं. इसमें से एक नाम है रोल्स रॉयस घोस्ट का, जिसकी कीमत 7.95 करोड़ रुपए हैं. इसके अलावा उनके पास 1.60 करोड़ रुपए की मर्सिडीज बेंज s350 d कूप है. साथ ही 1.58 करोड़ रुपए की Audi A8L लेक्सस एलएक्स 570 और मर्सिडीज बेंज S500 जैसी कारों की भी वो मालकिन हैं.

जानकारी के मुताबिक,  ऐश्वर्या राय बच्चन 776 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं. अपनी हर एक फिल्म के लिए वो 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. फिल्में, बिजनेस, प्रॉपर्टी और गाड़ियों के अलावा एक्ट्रेस कई ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. वे ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना लगभग 80 से 90 करोड़ रुपए कमाती हैं. वे एक दिन के लिए 6 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.

मंगलौर में हुआ विश्व सुंदरी का जन्म

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का जन्म कर्नाटक के मंगलौर में 1 नवंबर 1973 को हुआ. बचपन से ही पढ़ने में वो काफी तेजी रही हैं. उनका सपना एक्ट्रेस नहीं आर्किटेक्ट बनने का था. लेकिन किस्मत को जो मंजूर था, वही हुआ.