Adipurush Dialogues Change: रिलीज के साथ ही अपने कुछ डॉयलॉग्स को लेकर विवाद में आई फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के डॉयरेक्टर ओम राउत और संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला दर्शकों के निशाने पर हैं. हालांकि, आदिपुरुष के मेकर्स ने अपना वादा निभाते हुए फिल्म के विवादित डॉयलॉग्स को बदल दिया है. फिल्म में बजरंग (हनुमान) के लंका दहन के पहले के संवाद को लोग काफी आक्रोशित थे. इसमें बजरंग ये कहते हुए सुनाई देते हैं, कि कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, और जलेगी भी तेरे बाप की. लोगों ने इसे टपोरी भाषा बताते हुए इसे हटाए जाने की मांग की थी, जिसे मेकर्स ने अब बदल दिया है.

डॉयलॉग्स में क्या बदला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म में हनुमान के लंका दहन के पहले वाले डॉयलॉग्स को बदल दिया है. अब फिल्म में 'बाप' की जगह 'लंका' शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसमें हनुमान कहते नजर आ रहे हैं, "कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, और जलेगी भी तेरी लंका ही."

कलेक्शन में आई भारी गिरावट

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने बताया कि आदिपुरुष के कलेक्शन में मंगलवार को भी कमी आई है. एक शानदार वीकेंड के बाद फिल्म के कलेक्शन में सोमवार को 75 फीसदी की गिरावट आई थी, जो कि सोमवार को भी जारी रहा. Adipurush ने सोमवार को 8-10 करोड़ रुपये और मंगलवार को 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. 

अपने विवादित डॉयलॉग्स के कारण फिल्म रिलीज के साथ ही विवादों में घिरी हुई है. जिसके बाद फिल्म ने सिर्फ 5 दिन में 250 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन सभी भाषाओं में किया है, जिसमें सिर्फ हिंदी का कलेक्शन 122 करोड़ रुपये है.

'आदिपुरुष' (Adipurush) फिल्म महागाथा रामायण से प्रेरित है. फिल्म का निर्देशन ओम राउत (Om Raut) ने किया है. इसमें प्रभास, कृति सनोन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग हैं. यह पिछले हफ्ते 16 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें