Adipurush controversy: फिल्म आदिपुरुष के रिलीज के बाद से ही हर जगह विवादों से घिरी है. फिल्म को लेकर हर जगह विवाद देखने को मिल रहा है. अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (All India Cine Workers Association) ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की है. इसके साथ ही ऐशोशियेशन ने फिल्म के टीम के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.

आदिपुरुष से हटाए जाएंगे विवादित डायलॉग्स आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग्स पर हो रहे विवाद के बाद अब मेकर्स ने इन्हें बदलने का फैसला किया है. फिल्म में हनुमान जी के डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही थी. वहीं, इसके खिलाफ कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी. आदिपुरुष के डायलॉग राइट मनोज मुंतशिर शुक्ला ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, उनमें सुधार किया जाएगा.' मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर दी जानकारी आदिपुरुष के राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने ट्वीट कर लिखा, 'रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना. सही या गलत, समय के अनुसार बदल जाता है,भावना रह जाती है. आदिपुरुष में 4000 से भी ज्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, पांच पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुईं. उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का यशगान किया, मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं.' इन डायलॉग्स को लेकर हो रहा है बवाल

  •  ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है, जो हवा खाने चला आया.
  •  तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, और जलेगी भी तेरे बाप की.
  •  जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे.
  •  मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया. अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है. इसके अलावा भी दर्शकों ने कुछ संवादों और भगवान राम, सीता, हनुमान और रावण की वेशभूषा पर भी आपत्ति जताई है.