इन दिनों दिल्‍ली-एनसीआर में प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ रहा है. दिवाली पर पटाखों की वजह से प्रदूषण तेजी से फैलता है, इसलिए दिवाली के मौके पर दिल्‍ली-एनसीआर में पटाखों को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. हालांकि प्रदूषण सिर्फ दिल्‍ली-एनसीआर की ही समस्‍या नहीं है, बल्कि देश के तमाम हिस्‍सों में पॉल्‍यूशन के चलते लोगों का सांस लेना भी मुश्किल है. ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं दिवाली का इको फ्रेंडली बनाने के तरीके, इनको अपनाकर आप पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना अपना त्‍योहार मना सकते हैं.

नेचुरल रंगों से बनाएं रंगोली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली के मौके पर लोग घर के आंगन में रंगोली बनाते हैं. इसके लिए मार्केट से कलर्स खरीदकर लाते हैं. लेकिन आप इस साल नेचुरल कलर्स से इको फ्रेंडली रंगोली बनाएं. इसके लिए आप फूलों, रंगीन चावल के दाने, आटे और हल्दी वगैरह की मदद से रंगोली तैयार कर सकते हैं. 

घर को दीयों से सजाएं

तमाम लोग दिवाली के मौके पर घर पर मोमबत्तियां लगाते हैं जो पेट्रोलियम पदार्थ से युक्‍त होती हैं और प्रदूषण फैलाती हैं. आप इसकी जगह पर घर को पारंपरिक मिट्टी के दीपों से सजाएं. ये घर को रौशन भी करेंगे और देखने में खूबसूरत भी लगेंगे.

ग्रीन पटाखे का इस्‍तेमाल करें

पटाखों के बिना दिवाली अधूरी लगती है, इसलिए लोग हजारों रुपए पटाखों में खर्च कर देते हैं. लेकिन पटाखों से बहुत प्रदूषण फैलता है. आप दिवाली पर पटाखों को अवॉयड कर सकें तो बहुत अच्‍छा है. अगर ऐसा नहीं कर पाएं तो नॉर्मल पटाखों की बजाय ग्रीन पटाखों का इस्‍तेमाल करें. ये नॉर्मल पटाखों से काफी कम प्रदूषण होता है.

गिफ्ट्स के लिए पेपर बैग्‍स का इस्‍तेमाल करें

दिवाली के मौके पर लोग अपने दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों और करीबियों को उपहार देते हैं. इन गिफ्ट्स के लिए लोग प्‍लास्टिक बैग्‍स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आप इस बार इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो इस बार प्‍लास्टिक बैग्‍स की बजाय पेपर बैग्‍स का इस्‍तेमाल करें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए जागरुक करें. 

प्‍लांट से सजाएं घर और गिफ्ट में भी दें

लोग दिवाली के मौके पर अपने घर को सजाते हैं. आप अपने घर को इनडोर प्‍लांट से सजाएं. ये आपके घर के प्रदूषण को दूर करेंगे. इसके अलावा आप दिवाली के मौके पर अपने करीबियों और रिश्‍तेदारों को भी प्‍लांट गिफ्ट कर सकते हैं.