Eclipse 2025 Date in India: आज से नए साल का आगमन हो चुका है. नया साल आते ही पूरा कैलेंडर बदल जाता है. ऐसे में हर किसी को तमाम त्‍योहारों को जानने की उत्‍सुकता तो रहती ही है, साथ ही ग्रहण को लेकर भी दिलचस्‍पी रहती है क्‍योंकि ग्रहण हर साल घटने वाली महत्‍वपूर्ण खगोलीय घटनाओं में से एक है. नए साल यानी 2025 में कुल 4 ग्रहण (Eclipse) लगने वाले हैं. इसमें से 2 सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) होंगे और 2 चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) होंगे. जानिए ये ग्रहण कब-कब पड़ेंगे और इनमें से कितने ग्रहण भारत में दिखाई देंगे.

सबसे पहले लगेगा चंद्र ग्रहण

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2025 में सबसे पहले चंद्र ग्रहण लगेगा. ये ग्रहण 14 मार्च को लगेगा. इसी दिन ही भारत में होली का त्‍योहार भी मनाया जाएगा. नववर्ष का यह पहला ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा क्योंकि उस समय भारत में दिन का समय होगा. ये ग्रहण अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, पश्चिमी अफ्रीका और उत्तरी और दक्षिणी अटलांटिक महासागर आदि तमाम जगहों पर देखा जा सकेगा. भारतीय समय के मुताबिक, चंद्र ग्रहण की शुरुआत 14 मार्च 2025 को सुबह 10 बजकर 39 मिनट 3 सेकेंड पर होगी और ग्रहण 2 बजकर 18 मिनट 2 सेकेंड पर खत्म होगा.

15 दिन बाद लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण के 15 दिन बाद सूर्य ग्रहण लगेगा. 29 मार्च 2025 को आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा. हालांकि, ये ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा. भारतीय समय के मुताबिक, आंशिक सूर्य ग्रहण 29 मार्च को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगा. ग्रहण को उत्तरी अमेरिका, ग्रीनलैंड, आइसलैंड, उत्तरी अटलांटिक महासागर, यूरोप और उत्तर-पश्चिमी रूस में देखा जा सकेगा.

साल का तीसरा ग्रहण

साल 2025 का तीसरा ग्रहण सितंबर के महीने में लगेगा. ये पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा और 7 सितंबर को लगेगा. इस ग्रहण को भारत में भी देखा जा सकेगा, इसलिए भारत में सूतक के नियम भी लागू होंगे. भारतीय समय के मुताबिक, पूर्ण चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025 को 9 बजकर 56 मिनट 8 सेकेंड पर शुरू होगा और यह मध्य रात्रि एक बजकर 26 मिनट 8 सेकेंड पर समाप्त होगा. ये चंद्र ग्रहण एशिया के अन्य देशों के साथ-साथ यूरोप, अंटार्कटिका, पश्चिमी प्रशांत महासागर, ऑस्ट्रेलिया और हिंद महासागर क्षेत्र में भी दिखाई देगा.

चौथा ग्रहण कब लगेगा?

साल 2025 का चौथा ग्रहण 21-22 सितंबर को लगेगा. ये आंशिक सूर्य ग्रहण होगा.  भारतीय समय के मुताबिक, आंशिक सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 को रात 10 बजकर 59 मिनट 8 सेकेंड पर लगेगा और तड़के 3 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगा. ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए सूतक के नियम भी लागू नहीं होंगे. इस आंशिक सूर्य ग्रहण को न्यूजीलैंड, पूर्वी मेलानेशिया, दक्षिणी पोलिनेशिया और पश्चिमी अंटार्कटिका में देखा जा सकता है.