ये कहने में कोई गुरेज नहीं क‍ि गैजेट्स ने हमारी जिंदगी को न सिर्फ आसान बनाया है, बल्कि यह अब हमारी जिंदगी का ऐसा अहम हिस्सा बन चुका है कि इसके बिना जिंदगी अधूरी-सी लगती है. खासकर युवाओं के बीच सुबह की शुरुआत से लेकर रात को सोने तक, तमाम गैजेट्स अब जिंदगी वो हिस्‍सा बन गए हैं, जिनके बिना अब उनका गुजारा नहीं है. इन्हीं में से एक है ईयरफोन. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज की तारीख में आपको कई युवा कभी बस, तो कभी मेट्रो, तो कभी सड़कों पर चलते समय ईयरफोन लगाए दिख जाएंगे. गाने सुनने, फिल्‍में देखने और पसंदीदा वीडियो देखने के लिए अक्‍सर वो ईयरफोन का ही इस्‍तेमाल करते हैं. लेकिन हर चीज के कुछ फायदे होते हैं तो कुछ नुकसान भी होते हैं. गुरुग्राम स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के (ईएनटी) प्रधान निदेशक डॉ. अतुल मित्तल ने ईयरफोन को लेकर लोगों को सख्‍त हिदायत दी है और इसके नुकसान के बारे में बताया है. 

ईयरफोन लगाने से क्‍या होगा नुकसान? समझ लीजिए

डॉ. अतुल मित्तल का कहना है कि ईयरफोन का इस्‍तेमाल हमारे कानों के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है. अगर आप दिन में कई घंटों तक ईयरफोन लगाए रहते हैं, तो अब वक्त आ चुका है कि आप सावधान हो जाइए, क्योंकि अगर आप ऐसा करते रहे, तो इससे आपके सुनने की क्षमता कम हो सकती है. डॉक्‍टर का कहना है ईयरफोन लगाना आजकल का स्‍टाइल और फैशन बन गया है, लेकिन जब आप इसे कानों में लगाते हैं तो कान के अंदर डॉयरेक्ट हाई इंटेंसिटी साउंड पहुंचती है, जो आपके कान के हेयर सेल को धीरे-धीरे करके डैमेज कर सकती है. लगातार घंटों तक ईयरफोन का इस्‍तेमाल करने से सुनने की क्षमता प्रभावित होती है और ये धीरे धीरे खत्‍म भी हो सकती है. 

इतना ही नहीं, आप लंबे समय तक इयरफोन अपने कान में लगाते रहेंगे, तो इससे आपके कानों में फंगल इन्फेक्शन हो सकता है. आपको शुरू में पसीना आता हुआ दिखेगा. इसके बाद यह इन्फेक्शन में तब्दील हो जाएगा और कान के अंदर सूजन भी हो सकती है.

कितने घंटे लगा सकते हैं ईयरफोन?

डॉ. अतुल मित्तल कहते हैं कि तमाम लोगों के मन में सवाल होगा कि एक दिन में कितने घंटे तक ईयरफोन लगाना चाहिए? उन्‍होंने कहा कि मैं एक डॉक्टर होने के नाते कभी-भी किसी को ईयरफोन लगाने का सुझाव नहीं दूंगा. इसका इस्‍तेमाल करने से पूरी तरह से बचना चाहिए. अगर आपको म्यूजिक सुनना है, तो मेरा यही सुझाव रहेगा कि आप साउंड सिस्टम का उपयोग करे. आपके लिए ये बेहतर ऑप्शन रहेगा.