Dhanteras 2024 Date: दिवाली के 5 दिनों के महापर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है. हर साल कार्तिक मास की कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. मान्‍यता है कि इसी दिन भगवान धन्‍वं‍तरि समुद्र मंथन के दौरान हाथ में पीतल का कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए धनतेरस के दिन भगवान धन्‍वं‍तरि की पूजा होती है. खरीददारी के लिहाज से भी ये दिन काफी शुभ माना जाता है. इस दिन लोग, सोना-चांदी, प्रॉपर्टी और वाहन वगैरह तमाम चीजें खरीदते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन इस बार धनतेरस की तारीख को लेकर काफी कन्‍फ्यूजन है. कुछ लोग 29 अक्‍टूबर को मनाने की बात कह रहे हैं और कुछ लोग 30 अक्‍टूबर को. आपके लिए किस दिन धनतेरस मनाना शास्‍त्र सम्‍मत है और सोना-चांदी, वाहन और प्रॉपर्टी वगैरह को खरीदने का शुभ समय क्‍या है? ज्‍योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से समझते हैं-

कब मनाया जाएगा धनतेरस

ज्‍योतिषाचार्य की मानें तो कार्तिक मास की कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 29 अक्‍टूबर मंगलवार की सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक रहेगी. चूंकि इस दिन भगवान धन्‍वन्तरि की पूजा प्रदोष काल में होती है और प्रदोष काल की तेरस तिथि 29 अक्‍टूबर को रहेगी. ऐसे में धनतेरस का पर्व भी 29 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा.

सोना-चांदी, वाहन और प्रॉपर्टी कब खरीदें

- ज्‍योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि धनतेरस का पूरा दिन काफी शुभ होता है. 10 बजकर 31 मिनट से त्रयोदशी तिथि लग जाएगी, ऐसे में आप सिर्फ राहुकाल को छोड़कर किसी भी वक्‍त खरीददारी कर सकते हैं. इस दिन राहुकाल दोपहर 2:51 बजे से शाम 4:15 बजे तक रहेगा. लेकिन अगर खरीदारी के विशेष मुहूर्त की बात करें तो उसकी डीटेल्‍स आप नीचे देख सकते हैं.

- सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 29 अक्‍टूबर मंगलवार को सुबह 10:31 बजे से 02:50 बजे तक, 04:16 बजे से 06:32 बजे तक और शाम 06:34 बजे से रात 08:31 बजे तक रहेगा. 

- वाहन खरीदने के लिए शुभ समय दोपहर 12:16 बजे से 2 बजे तक तक, शाम  04:55 बजे से 06:31 बजे तक,  रात 10:42 बजे से रात 01:13 बजे तक रहेगा.

- अगर आप जमीन, मकान वगैरह अचल संपत्ति इस दिन खरीदना चाहते हैं तो इसका शुभ समय सुबह 10:31 बजे से दोपहर 12:16 बजे तक, दोपहर 2 बजे से दोपहर 02:50 बजे तक, शाम 06:31 बजे से रात 10:42 बजे तक रहेगा.

- घरेलू सामान जैसे बर्तन आदि खरीदने का शुभ समय सुबह 10:31 बजे से दोपहर 12:16 बजे तक. दोपहर 04:16 बजे से शाम 04:55 बजे तक और रात 08:28 बजे से रात 10:42 बजे तक रहेगा.

कितने बजे होगी धनतेरस की पूजा

कार्तिक मास की कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर भगवान विष्‍णु ने धन्‍वन्तरि के रूप में अवतार लिया था, इसलिए इस‍ दिन भगवान धन्‍वन्तरि की पूजा की जाती है. उनके साथ ही कुबेर और माता लक्ष्‍मी का भी पूजन होता है. इस दिन भगवान धन्‍वंतरि, माता लक्ष्‍मी और कुबेर भगवान की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 06:31 बजे से रात 08:13 बजे तक है.