Dhanteras Gold Rates 2024: धनतेरस पर सस्ता हो गया है सोना, बाजार जाने से पहले यहां देखें रेट
Dhanteras Gold Rates 2024: धनतेरस के पहले सोने में थोड़ी सुस्ती आई है. हां, इतना जरूर है कि सोना-चांदी पहले ही रिकॉर्ड हाई बना चुके हैं, लेकिन फिलहाल राहत की बात हो सकती है कि अभी बाजार में सोना रिकॉर्ड हाई से थोड़ा सस्ता मिल रहा है.
Dhanteras Gold Rates 2024: देशभर में मंगलवार (29 अक्टूबर) को धनतेरस मनाया जा रहा है. इस दिन सोना-चांदी के आभूषण, सिक्के, मूर्तियां या फिर बर्तन, दीये वगैरह खरीदे जाते हैं, जिसे शुभ माना जाता है. ऐसे में डिमांड भी हाई रहती है. धनतेरस और दिवाली के मौके पर पहले ही मांग बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आती है. हालांकि, इस बार धनतेरस के पहले सोने में थोड़ी सुस्ती आई है. हां, इतना जरूर है कि सोना-चांदी पहले ही रिकॉर्ड हाई बना चुके हैं, लेकिन फिलहाल राहत की बात हो सकती है कि अभी बाजार में सोना रिकॉर्ड हाई से थोड़ा सस्ता मिल रहा है.
वैसे आज वायदा बाजार में कीमतें चढ़ गई हैं. आज सुबह MCX पर गोल्ड 237 रुपये की तेजी के साथ 78,803 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था, जोकि कल 78,566 रुपये पर बंद हुआ था. सिल्वर 291 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़ा था और 97,715 रुपये के रेट पर दिखा. कल ये 97,424 रुपये पर बंद हुआ था.
सर्राफा बाजार में गिरे सोने के दाम
विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 400 रुपये की गिरावट के साथ 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने ने शनिवार को क्रमश: 81,500 रुपये और 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वकालिक उच्चस्तर हासिल कर लिया था. हालांकि, चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. इस बीच, सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपये घटकर 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सुस्ती के रुख के बीच स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की मांग में कमी से सोने की कीमतों में गिरावट आई.
Gold-Silver Price Outlook
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत डॉलर इंडेक्स से सोने-चांदी पर दबाव दिख रहा है. डॉलर इंडेक्स 104.5 के ऊपर 3 महीने की ऊंचाई पर है. एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘इस सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई और कॉमेक्स में भी कमजोरी देखने को मिली, क्योंकि इजरायल-ईरान संघर्ष में तनाव कम होने के संकेतों के बीच मुनाफावसूली देखने को मिली.’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के अनुसार, मध्यम से लंबी अवधि में चांदी, सोने से बेहतर प्रदर्शन करेगी. अगले 12-15 महीनों में चांदी एमसीएक्स में 1.25 लाख रुपये प्रति किलोग्राम और कॉमेक्स पर 40 डॉलर प्रति औंस के लक्ष्य तक पहुंच जाएगी.
10:46 AM IST