DU में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर हो रही भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा सेलेक्शन, महिलाओं के लिए कोई आवेदन फीस नहीं
DU Assistant Professor: दिल्ली यूनिवर्सिटी के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
DU Assistant Professor Jobs 2023 : दिल्ली यूनिवर्सिटी के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा. महिलाओं के लिए इस पोस्ट पर आवेदन के लिए कोई फीस नहीं है. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेलइस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं अप्लाई इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाना होगा. ये है महत्वपूर्ण डेट्स 11 नवंबर,2023 -इस दिन से आवेदन शुरु हो चुके हैं. 27 नवंबर, 2023-ये आवेदन की लास्ट डेट है. क्या होनी चाहिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इस पोस्ट के लिए कोई भी उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है, जिसके पास मास्टर डिग्री हो और इसके साथ-साथ नेट पास की भी डिग्री होनी चाहिए. अगर आप नेट पास नहीं हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.
किन विषयों पर हो रही भर्ती दिल्ली यूनिवर्सिटी के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जो पोस्ट निकले हैं. उसके जरिए हिंदी, इंग्लिश, बॉटनी, हिस्ट्री, मैथ्स, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस सहित अन्य विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी. कितनी देनी होगी फीस इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए हर वर्ग के लिए फीस अलग-अलग है. अनारक्षित/ओबीएस/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस 500 रुपए देना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई भी फीस नहीं देना होगा. कितने पदों पर होगी भर्ती इस भर्ती के माध्यम से 39 पोस्ट भरें जाएंगे. कैसे होगा सिलेक्शन दिल्ली यूनिवर्सिटी के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जो पोस्ट निकाले गए हैं, उसके लिए सेलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं. होम पेज पर आपको अपने फोन नंबर और ई-मेल आईडी से रजिस्टर करें. इसके बाद आपको फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. सबसे लास्ट में आपको पेमेंट करना होगा. इसके बाद प्रिंट आउट रख लें.