नए साल में पार्टी करने के पहले जान लें ये ट्रैफिक एडवायजरी, भूलकर भी दिल्ली के इस रास्तों पर न जाएं
Delhi Traffic Advisory for New Year Eve: नए साल के जश्न के कारण यातायात को दुरुस्त करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है. जानिए दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी.
Delhi Traffic Advisory for New Year Eve: साल 2023 खत्म होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. हर कोई नए साल के जश्न की तैयारी कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी नए साल के जश्न के मद्देनजर अपनी तैयारियों को धार देने में जुटी हुई है. नए साल की पूर्व संध्या के जश्न को देखते हुए दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है. इस कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. प्रतिबंध 31.12.2023 को रात 8 बजे से नए साल के जश्न के समापन तक दिल्ली में लगाए जाएंगे. यह सभी निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर लागू होगा.
Delhi Traffic Advisory for New Year Eve: इन जगहों पर हो सकती है सबसे ज्यादा भीड़
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली में नए साल की पूर्वसंध्या बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाई जाएगी.
जिन स्थानों में बड़ी संख्या में लोग उत्सव मनाने के लिए एकत्रित होते हैं, वे हैं:
- सूर्या होटल न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
- इरोज होटल
- क्राउन प्लाजा होटल
- डिफेंस कॉलोनी क्लब
- नेहरू प्लेस
- साउथ एक्सटेंशन मार्केट
- सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत
- कुतुब मीनार
- प्रोमेनेड मॉल
- रेडिसन ब्लू होटल महिपाल पुर
- जनकपुरी जिला केंद्र
- क्लब रोड
- पंजाबी बाग
- भैरव एन्क्लेव
- M2K मॉल रोहिणी
- प्रीतम पुरा
- हडसन लेन
- कमला नगर और विकास मार्ग
- लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट
- लोधी इंस्टीट्यूशनल एरिया
- गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस सैदुल्लाजाब
- छतरपुर
- डीएलएफ एम्पोरिया मॉल
- एयरोसिटी
- तिलक नगर मार्केट
- पीवीआर विकास पुरी
- सिटी सेंटर मॉल, रोहिणी
- अशोक विहार
- मुखर्जी नगर
- करोल बाग
- ईडीएम मॉल
- वसंत कुंज मॉल
- एम एंड एन ब्लॉक मार्केट ग्रेटर कैलाश
- आईएनए मार्केट
- हौज खास गांव
- चंपा गली
- एम्बिएंस मॉल
- ग्रांड होटल
- वेगास मॉल द्वारका
- राजौरी गार्डन
- ज्वालाहेटी माकेंट
- पीवीआर नारायणा
- नेताजी सुभाष प्लेस
- मॉडल टॉउन
- सिविल लाइंस
- क्रॉस रिवर मॉल, शाहदरा
- कनॉट प्लेस
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 28, 2023
In view of New Year's Eve celebrations in different parts of #Delhi, heavy volume of traffic is expected in various locations. Kindly follow the advisory to avoid inconvenience.#DPTrafficAdvisory#NewYearEve pic.twitter.com/h98k8DkPUk
Delhi Traffic Advisory for New Year Eve: इन जगहों पर वाहनों को जाने के लिए नहीं होगी अनुमति
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक किसी भी वाहन को गोल चककर मंडी हाउस, गोल चककर बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी तल, मिंटो रोड - दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आर.के.आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल चककर गोल मार्केट, गोल चक्कर जी.पी.ओ, नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड -फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन, गोल चक्कर विंडसर प्लेस से आगे कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Delhi Traffic Advisory for New Year Eve: कनॉट प्लेस पर ऐसी होगी पार्किंग की व्यवस्था
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कनॉट प्लेस के अंदर, बीच या बाहरी सर्कल में वैध पास रखने वालों को छोड़कर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉटप्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा. गलत तरीके से पार्क की गई गाड़ियों को हटा दिया जाएगा और उपयुक्त कार्यवाही की जायेगी. मोटर चालक कनॉट प्लेस के आसपास इन स्थानों पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं :-
• गोल डाक खाना के पास (ए) काली बाड़ी मार्ग (बी) पं. पंत मार्ग (सी) भाई वीर सिंह मार्ग
• आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास.
• कॉपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक.
· मिंटो रोड के पास डी.डी.यु मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र पट.
• पंचकुइयां रोड के पास आर.के.आश्रम मार्ग पर, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़गंज की ओर.
• के.जी. मार्ग के पास कॉपरनिकस लेन -फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग पर
• साथ ही के.जी.मार्ग-सी हेक्सागोन की ओर.
• गोल चककर बंगाली मार्केंट के पास - बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर
•विंडसर प्लेस के पास (ए) राजेंद्र प्रसाद रोड (बी) रायसीना रोड
• गोल माकेंट के पास पेशवा रोड, भाई वीर सिंह मार्ग सर्विस रोड के साथ और आर के आश्रम रोड पर.
• गोल चककर बूटा सिंह के पास जंतट-मंतर रोड, रायसीना रोड पर.
Delhi Traffic Advisory for New Year Eve: नई दिल्ली स्टेशन जाने के लिए इन रूट्स का करें इस्तेमाल
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रभावित नहीं है. दक्षिणी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए इन रूट्स का इस्तेमाल करें.
• राम मनोहर लोहिया- पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग-रानी झांसी रोड- गोल चककर झंडेवालान- देशबंधु गुप्ता रोड.
• गोल चककर जीपीओ- काली बाड़ी मार्ग- मंदिर मार्ग- रानी झांसी रोड- गोल चककर झंडेवालान-देशबंधु गुप्ता रोड.
• गोल चककर विंडसर प्लेस- फिटोजशाह टोड- मंडी हाउस- 'डब्ल्यू प्वाइंट- 'ए' प्वाइंट-डीडीयू मार्ग- भवभूति मार्ग.
• कनॉट प्लेस-चेम्सफोर्ड रोड से प्रवेश वर्जित रहेगा.
• मोटर चालक अजमेरी गेट की ओर से दूसरा प्रवेश द्वार ले सकते हैं. वे पहाड़ गंज - शीला सिनेमा या अजमेटी गेट- जे.एल.एन. मार्ग की ओर से बी.एस.जेड. मार्ग- दिल्ली गेट के माध्यम से स्टेशन तक पहुंच सकते हैं.
Delhi Traffic Advisory for New Year Eve: उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली आवाजाही के लिए सुझाए गए मार्ग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक मोटर चालकों को उपलब्ध उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है:
• आईएसबीटी से आश्रम तक रिंग रोड या
• आश्रम तक पहुंचने के लिए दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड से होकर और इसके विपरीत या
• ISBT, रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड और उससे आगे के माध्यम
से या
• रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, रिंग रोड होते हुए.
दिल्ली यातायात पुलिस नये साल की पूर्व संध्या पर वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 2,500 पुलिसकर्मियो तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के वास्ते 250 दलों को तैनात करेगी. विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एस.एस.यादव ने कहा, ‘‘खतरनाक और ‘स्टंट ड्राइविंग’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि गाड़ियों को गलत ढ़ंग से खड़ा पाया गया तो उन्हें वहां से हटा दिया जाएगा.
09:10 PM IST