Delhi NCR AQI, Noida Traffic Advisory: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के कारण हवा जहरीली हो गई है. AQI लेवल खतरे के निशान से लगातार ऊपर बना हुआ है.  दिन में AQI 392 व शाम 5:00 बजे AQI 402 मापी गई है. इस कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में GRAP स्टेज चार के नियमों को लागू किया गया है. वायु प्रदूषण के कारण नोएडा और गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली में हैवी व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल BS 3 पेट्रोल संचालित, BS 4 व्हीकल डीजल संचालित LMV (चार पहिया) वाहन पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

Delhi NCR AQI, Noida Traffic Advisory:  ट्रक की एंट्री बैन होगी, PUC अपडेट करना जरूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली में ट्रक की एंट्री बैन होगी. केवल उन ट्रकों को छूट मिलेगी जो आवश्यक सामाग्री ले जा रहे हैं.  कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में भारी/मध्यम मालवाहक वाहन जो बिल्डिंग मैटिरीयल का सामान यथा-बालू, रेत आदि नो-एन्ट्री के आदेश का पालन करते हुए ढक कर पानी का छिडकाव कर ले जायेंगे, उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी. प्रदूषण प्रमाण-पत्र अपडेट रखना सुनिश्चित करें, वाहनों का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र अनिवार्य है.

Delhi NCR AQI, Noida Traffic Advisory: 10 साल पुराने डीजल, 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन होंगे बैन

कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर में 10 वर्ष पुराने डीजल एवं 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबन्धित है, 10 वर्ष पुराने डीजल एवं 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों के संचालित पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार निरूद्ध की कार्यवाही की जायेगी. कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर में सभी वाहन चालक यातायात सिग्नल पर रूकते समय अपने वाहन का इंजन ऑफ कर ले. सभी वाहन चालक यातायात की दृष्टि से बने हॉट स्पॉट वाले मार्ग से जाने के बजाय वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

Delhi NCR AQI, Noida Traffic Advisory: सीसीटीव कैमरों में नहीं की जाएगी निगरानी 

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक सभी वाहन चालक अपने वाहनों को सार्वजनिक मार्ग पर न खड़ा कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करें. छोटी दूरी तय करने के लिए साइकिल का प्रयोग करे. निजी वाहनों के बजाय आमजन अगर सम्भव हो तो अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें. एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु यथा संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का अनुपालन कराये जाने हेतु कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कमांड कन्ट्रोल सेन्टर में सीसीटीवी कैमरों से  निगरानी की जाएगी. 

वायु प्रदूषण करने वाले वाहनों तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी. सभी मालवाहक वाहन नो-एन्ट्री आदेश का पूर्णतः पालन करेंगे.