13 नवंबर से लागू हो रही है दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम? सुप्रीम कोर्ट से आदेश बाद दिल्ली सरकार ने बताया ताजा अपडेट
Delhi Odd-Even: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद दिल्ली सरकार ने उच्चतम न्यायालय की समीक्षा तक दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम को टाल दिया है.
Delhi Odd-Even: दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर से 20 नवंबर के बीच दिल्ली की सड़कों पर ऑड-ईवन के नियमों को लागू करने का एलान किया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस योजना की समीक्षा किए जाने तक इसे टाल दिया गया है. दिल्ली सरकार ने बुधवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऑड-ईवन कार स्कीम की समीक्षा किए जाने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को व्हीकल पॉल्यूशन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से संबंधित इस योजना की प्रभावशीलता पर सवाल उठाया था.
पर्यावरण मंत्री ने बताई वजह
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि योजना की प्रभावशीलता का पता लगाने के लिए शिकागो विश्वविद्यालय के ऊर्जा नीति संस्थान और दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा किए गए दो प्रमुख अध्ययनों के परिणामों को दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेगी.
मंत्री ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसकी प्रभावशीलता की समीक्षा किए जाने और आदेश जारी किए जाने के बाद ही सम-विषम योजना को लागू करने पर निर्णय लिया जाएगा."