G20 Summit 2023 Delhi India: देश की राजधानी दिल्‍ली में होने जा रही जी20 की बैठक का काउंटडाउन शुरू हो गया है.दुनियाभर के तमाम देशों से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. आज शाम से लीडर्स समिट की शुरुआत हो जाएगी. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनौथ, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ तीन द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनियाभर के मेहमानों के स्‍वागत में दिल्‍ली को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है. चूंकि भारत पहली बार इस शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करने जा रहा है, ऐसे में जी20 की थीम, लोगो हर चीज को काफी सोच समझकर तैयार किया गया है. अगर आपने जी20 के लोगो को ध्‍यान से देखा हो, तो आपको इसमें पृथ्‍वी, कमल और भारत लिखा हुआ दिखेगा. क्‍या है इस लोगो के मायने, आइए आपको बताते हैं.

जानिए क्‍या हैं जी20 के लोगो के मायने

इस साल जी20 की थीम है वसुधैव कुटुंबकम (Vasudhaiva Kutumbakam) है. इसका मतलब होता है, एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य. वहीं जी20 के लोगो को तिरंगे के रंग से सजाया गया है. इसमें केसरिया, सफेद और हरा रंग देखने को मिलता है, वहीं लोगो के नीचे देवनागरी लिपि में 'भारत' लिखा हुआ है. इसका सीधा और स्‍पष्‍ट मतलब है कि जी20 समिट इस साल भारत में होने जा रही है.

इसके अलावा लोगो में कमल के फूल को पृथ्वी के ऊपर लगाया गया है. कमल भारत का राष्‍ट्रीय फूल है जो हमारे देश की संस्कृति, धरोहर, आस्था और बौद्धिकता को दिखाता है. पृथ्‍वी के साथ इसे जोड़ना पूरी दुनिया को हताशा में भी आशा की किरण दिखाना है. कमल ऐसा फूल है, जो कीचड़ में भी खिल जाता है और फिर भी साफ और निर्मल रहता है. ये हम सबको को एक आशा देता है कि हम हर हाल में सभी परेशानियों से पार पाते हुए कमल की तरह ही खिल उठेंगे. अगर हम सब चाहें तो दुनिया में क्राइसिस के हालातों में भी विकास कर सकते हैं और दुनिया को एक अच्छी जगह बना सकते हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें