Delhi G-20 Summit 2023: जी20 के लीडर्स समिट का आज से आगाज, पीएम मोदी और जो बाइडेन की होगी द्विपक्षीय बातचीत
G-20 Summit 2023 in Delhi: यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन (Jeo Biden) के आज शाम 7 बजे तक भारत पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन की द्विपक्षीय बातचीत होगी.
जी20 के लीडर्स समिट का आज से आगाज, पीएम मोदी और जो बाइडेन की होगी द्विपक्षीय बातचीत
जी20 के लीडर्स समिट का आज से आगाज, पीएम मोदी और जो बाइडेन की होगी द्विपक्षीय बातचीत
G-20 समिट (G-20 Summit 2023) के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. G-20 की बैठक 9 और 10 सितंबर को होगी. हालांकि लीडर्स समिट का आगाज आज शाम से ही हो जाएगा. यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन (Jeo Biden) के आज शाम 7 बजे तक भारत पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन की द्विपक्षीय बातचीत होगी. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी 5:30 बजे द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
माना जा रहा है कि जो बाइडेन के साथ होने वाली मीटिंग में लीडर्स समिट के एजेंडा को लेकर चर्चा हो सकती है. साथ ही क्लीन एनर्जी और ट्रांजिशन, मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है. इसके अलावा बातचीत के बीच एक और मुद्दा प्रमुखता से उठाया जा सकता है और वो है रूस-यूक्रेन युद्ध.
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी बाइलेटरल मीटिंग करेंगे. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में दोनों के बीच तीस्ता जल बंटवारे का मुद्दा उठ सकता है. शेख हसीना के लिए ये मुद्दा काफी महत्वपूर्ण है और वह इस पर भारत की तरफ से शीघ्र स्वीकृति पाना चाहती हैं. इस समझौते के मसौदे पर दोनों देशों के बीच वर्ष 2011 में ही सहमति बन गई थी, लेकिन अभी तक हस्ताक्षर नहीं हो पाया है
कौन हैं G-20 के सदस्य देश
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
जी-20 को सबसे बड़ा वैश्विक संगठन माना जाता है. इसके सदस्य देशों में भारत के अलावा फ्रांस, चीन, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, अमेरिका, यूके, तुर्की, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, जापान, इटली, इंडोनेशिया तथा 20वें सदस्य के तौर पर यूरोपीय संघ शामिल है. जी-20 की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक वैश्विक व्यापार में भी ये संगठन 80 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है और करीब दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है. भारत को बीते साल दिसंबर में जी-20 की अध्यक्षता मिली थी. अब पीएम मोदी 10 सितंबर को ब्राजील के राष्ट्रपति को जी-20 अध्यक्ष पद की कमान सौंपेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:48 AM IST