दिल्‍ली में यमुना नदी में जलस्‍तर बढ़ने से तमाम इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. ITO से लेकर राजघाट तक पानी ही पानी भरा है. इसके कारण कनेक्टिविटी पर भी असर पड़ा है और लोगों को अच्‍छी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. हालांकि केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 208.66 मीटर के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद यमुना नदी के जल स्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार रात 11 बजे पुराने रेलवे ब्रिज पर युमना का पानी 207.98 मीटर दर्ज किया गया. लेकिन अब भी दिल्‍ली के तमाम इलाके ऐसे हैं, जहां अच्‍छा खासा जलभराव है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में IMD ने दिल्‍ली में आज हल्‍की-मध्‍यम बारिश की संभावना भी जताई है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो जलभराव का संकट और भी बढ़ सकता है. यहां वीडियो के जरिए हम आपको राजधानी दिल्‍ली के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति को दिखा रहे हैं, ताकि अगर आज वीकेंड पर आप कहीं निकलने की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो जरा सोच-समझकर फैसला लें. 

इन इलाकों में पानी ही पानी

यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दिल्‍ली के ITO इलाके में अच्‍छा खासा पानी भर गया है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एनएनआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.

राजधानी दिल्ली के बेला रोड पर भी बुरा हाल है. यमुना नदी का पानी इलाके में भर गया है, जिसका असर आवाजाही पर भी पड़ रहा है.

अगर आप राजघाट की तरफ जाने का मन बना रहे हैं, तो एक बार इस वीडियो को जरूर देख लें. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से राजघाट के पास जलभराव जारी है. इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है.

 यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से शांति वन क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के जल स्तर बढ़ जाने से पुराने लोहे के पुल के आस-पास भी काफी पानी इकट्ठा हो गया है.  यहां आपके साथ वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसे ड्रोन की मदद से बनाया गया है.

यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से नोएडा के कुछ इलाकों में भी जलभराव हो गया है. यहां हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं, वो सेक्‍टर 135 का है. इस इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. NDRF द्वारा जानवरों का बचाव कार्य जारी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें