दिल्ली-NCR में रविवार को भी प्रदूषण की धुंध छाई हुई है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI गंभीर स्तर पर बना हुआ है. हालांकि शनिवार के मुकाबले प्रदूषण में हल्की कमी जरूर आई है. ऑफिशियल डाटा के मुताबिक, रविवार को आनंद विहार में 433, अशोक विहार में 434 AQI दर्ज किया गया. वहीं बवाना का AQI 437 के साथ गंभीर स्तर पर दर्ज किया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCR में AQI का ताजा हाल

इसके अलावा, NCR में भी AQI गंभीर स्तर पर बना हुआ है. नोएडा 346, ग्रेटर नोएडा 324, गाजियाबाद 344, गुरुग्राम 301 और फरीदाबाद में AQI 382 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली की हवा बेहद खराब रहेगी. 26 से 28 नवंबर के बीच यह बेहद खराब रहेगी. इसके अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब बनी रह सकती है.  

GRAP 4 के प्रतिबंध रद्द

पिछले हफ्ते दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी में सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP 4 को तहत लगाए गए प्रतिबंध को रद्द कर दिया, जिसमें BS-3 और BS-4 पेट्रोल और डीजल को छोड़कर ट्रक और बसों को अनुमति दी गई थी. हालांकि GRAP 1 और 3 के प्रतिबंध लगे रहे. 

वैज्ञानिक ने बताई प्रदूषण बढ़ने की वजह

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शहर में बढ़ते प्रदूषण पर शुक्रवार को एक बैठक की. उन्होने कहा दिल्ली के प्रदूषण में कुछ बढ़ोतरी देखी गई है. इससे पहले हमनें इसे लेकर बैठक की थी, हालांकि अब पराली जलाने की घटनाएं बहुत कम है लेकिन प्रदूषण का स्तर अभी भी बढ़ रहा है. गोपाल राय मे कहा कि वैज्ञानिकों ने इसके लिए 2 3 कारक बताए हैं, पहला है वाहन प्रदूषण का 36 फीसदी योगदान और दूसरा बायोमास जलाना. उन्होंने कहा, हमने इसे लेकर कुछ बड़े फैसले लिए हैं, वाहन को नियंत्रित करने के लिए हमने GRAP 3 के नियम जारी किए.