Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद प्रदूषण से थोड़ी राहत, लेकिन हवा अब भी 'खराब' श्रेणी में
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद लोगों को वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर और धुंध से राहत मिली है. हालांकि बारिश के बाद दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी भी 'खराब' श्रेणी में है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद लोगों को वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर और धुंध से राहत मिली है. हालांकि बारिश के बाद दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी भी 'खराब' श्रेणी में है. शनिवार सुबह आनंद विहार में AQI 282, आरके पुरम में 220, पंजाबी बाग में 236 और ITO में 263 है.
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सुबह की सैर करने वाले एक व्यक्ति का कहना है है कि बारिश के बाद प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है लेकिन हवा की खराब गुणवत्ता की स्थिति बनी हुई है. हमें अभी भी सांस लेने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
AQI क्या है
51 से लेकर 100 के बीच का AQI 'अच्छा' होता है. जबकि 101 से लेकर 200 के बीच का AQI मध्यम माना जाता है. 201 से 300 के बीच का AQI 'खराब' माना जाता है. ऐसे ही 301 से लेकर 400 के बीच का AQI बहुत ही 'ज्यादा खराब' होता है. 401 से लेकर 500 के बीच का AQI लेवल 'गंभीर' माना जाता है. AQI 300 से ज्यादा होने पर बाहर जाने से बचना चाहिए और मास्क पहनना चाहिए.
नोएडा समेत NCR में प्रदूषण से राहत
दिल्ली-NCR में करीब 15 दिनों से प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में था. दिल्ली-NCR के लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया था. दिल्ली के इलाकों में बारिश
होने से नोएडा समेत एनसीआर में भी प्रदूषण से लोगों को राहत मिली है. दिवाली के समय साफ हवा में लोग सांस ले सकेंगे. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि पिछले 8-10 दिनों के बाद आज दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है, सभी अच्छी तरह से सांस ले रहे हैं.
दिल्ली के अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश हुई. विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार रात से पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत पश्चिमोत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में वर्षा हुई है. आईएमडी ने हल्की बारिश समेत मौसम संबंधी अनुकूल परिस्थितियों के कारण दीपावली से पहले वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार होने का अनुमान जताया था.