Pinaka रॉकेट लॉन्चर का नया वर्जन दुश्मन को नहीं देगा संभलने का मौका, 44 सेकंड में दाग सकता है 12 रॉकेट
Pinaka Multi Barrel Rocket Launch System: भारतीय थल सेना को पिनाका मल्टी बेरल रॉकेट लॉन्च सिस्टम मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने 6400 इस रॉकेट लॉन्चर सिस्टम की खरीद को मंजूरी दे दी है.
Pinaka Multi Barrel Rocket Launch System: भारतीय थल सेना को पिनाक रॉकेट लॉन्चर सिस्टम मिलने का रास्ता साफ हो गया है. रक्षा मंत्रालय ने 6400 पिनाक मल्टी बेरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम खरीदने की मंजूरी दे दी है. इस डील की कीमत लगभग 2800 करोड़ रुपए है. इन रॉकेट्स को सोलार इंडस्ट्रीज और म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड साथ मिलकर बनाएंगे. पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम ताबड़तोड़ प्रहार करती है और दुश्मन को संभलने का मौका भी नहीं देता है. इसे किस भी मौसम में चलाया जा सकता है.
Pinaka Multi Barrel Rocket Launch System: भगवान शिव के धनुष के नाम पर पड़ा नाम, सेना को 22 रेजीमेंट की जरूरत
पिनाका रॉकेट मिसाइल सिस्टम को डीआरडीओ ने बनाया है. इसका नाम भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर पड़ा है. सेना को पिनाका एमबीआरएल की 22 रेजिमेंटों की जरूरत है. हाल ही में पिनाक रॉकेट लॉन्च सिस्टम का टेस्ट फायरिंग रेंज में किया गया था. रक्षा मंत्रालय के रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में इस रॉकेट लॉन्च सिस्टम के एरिया डेनियल म्यूनिशन टाइप 2 और टाइप 3 के अधिग्रहण को मंजूरी दी गई है.
Pinaka Multi Barrel Rocket Launch System: 44 सेकंड में दाग सकता है 12 रॉकेट, 120 किलोमीटर तक होगी रेंज
पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम 44 सेकंड में 12 रॉकेट दाग सकती है. पिनाक मिसाइल सिस्टम की रेंज सात किमी से 90 किलोमीटर तक है. पिनाका के तीन वेरिएंट्स हैं. पहला वेरिएंट MK-1 है, इसका रेंज 45 किमी है. MK-2 मिसाइल रेंज की रेंज 90 किमी है. वहीं, लेटेस्ट वेरिएंट्स MK-3 फिलहाल निर्माणाधीन है. नए वेरिएंट की रेंज 120 किमी होगी. इसकी स्पीड 5757.70 km प्रतिघंटा है. ये एक सेकंड में 1.61 किमी की गति में हासिल करती है. वहीं, इसके वॉरहेड का वजन 100 किलोग्राम है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम ने कारगिल युद्ध के दौरान घुसपैठियों और पाक सेना को खदेड़ने में अहम भूमिका निभाई थी. इसकी लंबाई 16.3 फीट से 23.7 फीट है. वहीं, इसका व्यास 8.4 इंच है.
04:19 PM IST