सीएम पर कांग्रेस विधायक दल ने पास किया एक लाइन का प्रस्ताव, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पाले में गेंद
Karnataka Congress CM: कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी में प्रदेश के सीएम को लेकर मंथन शुरू हो गया है. इस बीच विधायक दल ने एक प्राइवेट होटल में मीटिंग कर एक लाइन का प्रस्ताव पास किया है.
Karnataka Assembly Election Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस के सामने अगला सवाल सीएम पद को लेकर है. सीएम पद के लिए सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इससे पहले कांग्रेस के विधायक दल ने बैठक कर एक अहम प्रस्ताव पास किया है. प्रस्ताव में तय किया गया है कि मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और हाईकमान का होगा.
पास किया एक लाइन का प्रस्ताव
कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग एक प्राइवेट होटल में हुई. इसमें सर्वसम्मति से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया. कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया सबसे पहले प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार की तरफ से आगे बढ़ाया गया. इसमें कर्नाट के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया गया. वहीं, इसके बाद पूर्व सीएम सिद्दारमैया द्वारा एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया .'
पर्यवेक्षक सोमवार को देंगे रिपोर्ट
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) के.सी.वेणुगोपाल ने कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. ये तीनों पर्यवेक्षक कांग्रेस अध्यक्ष को विधायकों की राय बताएंगे.' पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक ये प्रक्रिया आज ही खत्म हो जाएगी और सोमवार तक वह अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप देंगे. इस दौरान हरपनहल्ली की निर्दलीय विधायक लता मल्लिकार्जुन ने अपना बिना शर्त कांग्रेस को समर्थन दे दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कांग्रेस लागू कर सकती है ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला लागू कर सकती है. इसमें पहले सिद्दारमैया को पहला सीएम बनाया जा सकता है. वहीं, डी.के. शिवकुमार को अगले ढाई साल तक सीएम बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक डी.के.शिवकुमार के समर्थन में 70 से 75 विधायकों है. 224 सीटों वाली कांग्रेस विधानसभा में कांग्रेस के 136 विधायक हैं. भाजपा के 66 विधायक हैं. जेडीएस की 19 सीटें हैं. वहीं, चार सीटें अन्य के खाते में हैं.