Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Results: नवंबर का महीना चुनावी त्‍योहार का महीना है. इस महीने में 5 राज्‍यों छत्‍तीसगढ़, मध्‍यप्रदेश, मिजोरम, राजस्‍थान और तेलंगाना में चुनाव होने हैं. इस बीच छत्‍तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान डाले गए. पहले चरण की 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को और दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले गए. अब लोगों को रिजल्‍ट का इंतजार है. बता दें कि इन सभी पांच राज्‍यों के चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को एक साथ आएंगे. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से ठीक पहले होने वाले इन 5 राज्‍यों के चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है. इन्‍हें लोकसभा चुनाव का से‍मीफाइनल कहा जा रहा है. 

अभी छत्‍तीसगढ़ में है कांग्रेस की सरकार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कांग्रेस की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को पूरा हो रहा है. राज्य में कुल 90 सीटों पर चुनाव हो रहा है जिसमें से 20 सीटों पर पहले चरण में और 70 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान डाले जा रहे हैं. 70 सीटों पर 958 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. राज्‍य की कुल 90 सीटों में से 51 सामान्य वर्ग की हैं, जबकि 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. राज्य में कुल 2.3 करोड़ मतदाता हैं. 

किसकी बनेगी सरकार 3 दिसंबर को होगा साफ

3 दिसंबर को छत्‍तीसगढ़ चुनाव के लिए मतगणना होनी है. उस दिन सुबह से ही रूझान आने शुरू हो जाएंगे और दोपहर तक तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी. बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में कुल वो 02.03 करोड़ हैं. इनमें से 01.01 करोड़ पुरुष और 01.02 करोड़ महिलाएं हैं. वहीं 07.23 लाख नए वोटर हैं.