जिस 'खटिया' को आप भाव तक नहीं देते, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उसकी है इतनी कीमत जिसे सुनकर चकरा जाएगा आपका सिर
पहले के समय में घर की छत या आंगन में बान से बुनी हुई लकड़ी की चारपाई को बिछाकर लोग बैठा और लेटा करते थे. लेकिन आज इसका चलन छोटे कस्बों-गांवों तक सीमित है. चारपाई मुश्किल से दो से ढाई हजार रुपए में बनकर तैयार हो जाती है. लेकिन अमेरिकन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसकी कीमत चौंकाने वाली है.
Image Source- ETSY
Image Source- ETSY
साधारण से बान से बुनी हुई लकड़ी की चारपाई आप में से तमाम लोगों ने देखी होगी. पहले के समय में तो ये हर घर में मिल जाती थी. घर की छत या आंगन में इस चारपाई को बिछाकर लोग बैठा और लेटा करते थे. मेहमानों के आने पर उनके लेटने का इंतजाम भी अक्सर इस चारपाई पर हो जाता था. अब शहरीकरण बढ़ने के साथ इसका चलन कम हो गया है. हालांकि छोटे कस्बों और गांवों में ये आज भी घरों में देखने को मिल जाती है. इसे ज्यादातर लोग 'खटिया' या 'खाट' कहते हैं.
अगर आप इसे बनवाने चलेंगे, तो ये खटिया मुश्किल से दो से ढाई हजार रुपए में बनकर तैयार हो जाएगी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ई-कॉमर्स वेबसाइट etsy पर इस खाट की कीमत इतनी है कि जानने के बाद आप अपना सिर पकड़ लेंगे.
लाखों में है चारपाई की कीमत
अमेरिकन इ-कॉमर्स वेबसाइट etsy पर लकड़ी और बान से बनी ये चारपाई 112,584 रुपए में बिक रही है. इसके कैप्शन में लिखा गया है -Traditional indian bed very beautiful decor Traditional indian bed very beautiful decor. इस खटिया को एक भारतीय MSME यानी Micro Small and Medium Enterprises बिजनेस की ओर से बेचा जा रहा है. इसके अलावा भी वेबसाइट पर कई तरह की चारपाई हैं, जिनकी कीमत हजारों से लेकर लाखों में लिखी हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि etsy पर चारपाई की इतनी ज्यादा कीमत कोई बड़ी बात नहीं है. इससे पहले Balenciaga Brand ने गार्बेज बैग जैसा दिखने वाला एक हैंडबैग लॉन्च किया था, जिसकी कीमत एक लाख से ज्यादा रखी गई थी. इतना ही नहीं, साधारण सी नीम की दातून जो आपको कहीं भी आसानी से मिल जाती है, उसके लिए इस वेबसाइट पर नीम ट्री फार्म्स कंपनी ने भारतीय रुपए के हिसाब से 2000 रुपए कीमत रखी थी.
क्या है etsy
Etsy ई-कॉमर्स एक अमेरिकन कम्पनी है. इसे एक वैश्विक Marketplace माना जाता है जिसके जरिए सेलर्स दुनिया भर में अपने Items ऑनलाइन बेच सकते हैं और कस्टमर्स खरीद सकते हैं. इसे खासतौर पर कलाकारों का मार्केट कहा जाता है. ट्रेडिशनल और हैंड क्राफ्ट प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए ये बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है. इस पर सामान भी अच्छी क्वालिटी के मिल जाते हैं. हालांकि इसके लिए कीमत भी ज्यादा चुकानी होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:47 PM IST