Chandrayaan 3: चांद के बेहद करीब पहुंचकर चंद्रयान 3 ने भेजी खूबसूरत तस्वीरें, ISRO ने जारी किया वीडियो
Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 चांद के बेहद करीब पहुंच चुका है. वहां पहुंचकर चंद्रयान 3 ने चांद की काफी खूबसूरत तस्वीरें भेजी है. चंद्रयान-3 23 अगस्त को चंद्रमा पर लैंड करेगा.
Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 चांद के बेहद करीब पहुंच चुका है. वहां पहुंचकर चंद्रयान 3 ने चांद की काफी खूबसूरत तस्वीरें भेजी है. चंद्रयान-3 23 अगस्त को चंद्रमा पर लैंड करेगा. जिस तरीके से ISRO के साइंटिस्ट ने कैलकुलेशन किया था सब कुछ ठीक वैसे ही चल रहा है. आपको बता दें कि चंद्रयान 3 को 14 जुलाई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था.
'मुझे यहां ग्रेविटी महसूस हो रही है' इससे पहले जब पृथ्वी के ऑर्बिट से चंद्रयान 3 को बाहर भेजा गया था तब चांद की सतह पर पहुंच कर चंद्रयान ने मैसेज भेजकर बताया था कि मैं चंद्रमा की सतह पर पहुंच गया हू. मुझे यहां ग्रेविटी महसूस हो रही है. यह 3006400 किलोमीटर दूर से भेजा था. यह संदेश मिलने के बाद ISRO के साइंटिस्ट काफी खुश हैं. दुनियाभर की नजरें इस मिशन पर टिकी हैं.
चंद्रयान-3 का कितना है बजट? चंद्रयान-3 को लॉन्च करने में कुल 600 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इससे पहले जो चंद्रयान-2 चांद पर भेजा गया था उसमें 900 करोड़ खर्च हुए थे. चंद्रयान का मकसद क्या है? चंद्रयान-3 के जरिए ISRO यह स्टडी करना चाहता है कि क्या चांद पर भी लाइव संभव है. इसके साथ ही वहां के atmosphere के बारे में भी स्टडी की जाएगी. वहां पहुंचने के बाद चंद्रयान यह पता लगाएगा कि वहां कि मिट्टी कैसी है. क्या वहां पानी का कोई सोर्स है. इसके साथ ही चंद्रयान 3 चांद की सतह की तस्वीरें भेजेगा.