भारत का मून मिशन चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3 Moon Mission of India) अपने आखिरी पड़ाव पर है. प्रोपल्‍शन मॉड्यूल और लैंडर मॉड्यूल के अलग होने के बाद 18 अगस्‍त को डीबूस्टिंग की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. इसरो के दिए अपडेट के मुताबिक लैंडर मॉड्यूल 20 अगस्त को दूसरी डीबूस्टिंग प्रक्रिया से गुजरेगा. 23 अगस्त को शाम 5:47 बजे चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग कराई जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंद्रयान की तरह ही तमाम अन्‍य देश भी चांद की स्‍टडी कर रहे हैं. हाल ही में रूस का लूना-25 भी चांद के लिए रवाना किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसकी लैंडिंग चंद्रयान से पहले हो सकती है. इन सबके बीच चांद पर जीवन की संभावनाओं की चर्चा फिर से होने लगी है. तमाम लोग ऐसे हैं, जिन्‍होंने अभी से चांद पर जमीन भी खरीद ली है. लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा कि आखिर चांद की जमीन का मालिक कौन है और कहां होती है इसकी रजिस्‍ट्री? आइए आपको बताते हैं-

कौन है चांद की जमीन का मालिक

Outer Space Treaty 1967 के मुताबिक, अंतरिक्ष में या फिर चांद या फिर बाकी ग्रहों पर किसी भी एक देश या व्यक्ति का अधिकार नहीं है. चांद पर बेशक किसी भी देश ने अपना झंडा लगाया हो, लेकिन उसका मालिक कोई भी नहीं बन सकता. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून के आधार पर चांद पर जमीन खरीदना कानूनी तौर पर मान्य नहीं है. हालांकि कुछ कंपनियां ये दावा करती हैं कि ‘कानून (ट्रीटी) देशों को अधिकार जताने से रोकती है न कि नागरिकों को’. इसलिए व्यक्तिगत तौर पर कोई भी व्यक्ति चांद पर कानूनी रूप से जमीन खरीद सकता है.

कहां होती है चांद की जमीन की रजिस्‍ट्री

चांद बेशक किसी और दुनिया में हो, लेकिन उसकी रजिस्‍ट्री यहीं धरती पर ही हो रही है. Lunarregistry.com चांद पर जमीन की रजिस्‍ट्री कराती है. हालांकि वेबसाइट अपने FAQs सेक्शन में साफ साफ लिखती है कि वो चांद पर जमीन की मालिक नहीं है. उनका काम सिर्फ रजिस्ट्री करवाना है, ना कि जमीन बेचना. इस तरह आप अगर चांद की जमीन की रजिस्‍ट्री करवाते हैं, तो उस पर कोई भी व्‍यक्ति मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में सवाल उठा सकता है. 

शाहरुख खान से लेकर इन लोगों के पास है चांद की जमीन

किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान चांद पर एक जमीन के टुकड़े के मालिक हैं. हालांकि उन्‍होंने ये जमीन खुद नहीं खरीदी है, उनकी एक ऑस्ट्रेलियाई महिला फैन की तरफ से उन्हें तोहफे में मिली थी. शाहरुख के अलावा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी चांद पर जमीन खरीदने वालों की लिस्‍ट में शामिल है. इसके अलावा बिजनेसमैन और स्टॉक मार्केट में टेक्निकल एनालिस्ट राजीव बागड़ी, बेंगलुरू में बिजनेस एनालिस्ट की पोस्ट पर काम करने वाले ललित मोहता, ओडिशा के ढेंकानाल जिले के निवासी साजन, गुजरात के बिजनेसमैन विजय कथेरिया, धर्मेंद्र अनीजा, गौरव गुप्‍ता आदि कई भारतीय हैं, जो चांद पर जमीन का टुकड़ा खरीद चुके हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें