Astronauts Walked on the Moon: जब ये सवाल पूछा जाता है कि चांद पर कदम रखने वाला पहला आदमी कौन था, तो सबसे पहले जो नाम दिमाग में आता है वो है- नील आर्मस्ट्रांग. लेकिन वो अकेले एस्ट्रोनॉट नहीं हैं, जिन्होंने चांद पर कदम रखा है. अपने अपोलो मिशन के जरिए अमेरिका ने चार साल के अंदर करीब 24 अंतरिक्ष यात्रियों को लूनर मिशन पर भेजा है, जिसमें से 12 ने सफलतापूर्वक चांद पर कदम रखा. इसके अलावा 12 अंतरिक्ष यात्री ऐसे भी हैं. जिन्होंने चांद का चक्कर लगाया है. ऐसे में आइए देखते हैं किन-किन अंतरिक्ष यात्रियों ने चांद का चक्कर लगाया है. 

चांद पर कदम रख चुके हैं ये 12 एस्ट्रोनॉट्स

  • नील आर्मस्ट्रांग (1930-2012)-अपोलो 11
  • एडविन "बज़" एल्ड्रिन (1930-)-अपोलो 11
  • चार्ल्स "पीट" कॉनराड (1930-1999)-अपोलो 12
  • एलन बीन (1932-2018)-अपोलो 12
  • एलन बी. शेपर्ड जूनियर (1923-1998)-अपोलो 14
  • एडगर डी. मिशेल (1930-2016)-अपोलो 14
  • डेविड आर. स्कॉट (1932-)-अपोलो 15
  • जेम्स बी. इरविन (1930-1991)-अपोलो 15
  • जॉन डब्ल्यू. यंग (1930-2018)-अपोलो 10 (ऑर्बिटल), अपोलो 16 (लैंडिंग)
  • चार्ल्स एम. ड्यूक (1935-)-अपोलो 16
  • यूजीन सर्नन (1934-2017)-अपोलो 10 (ऑर्बिटल), अपोलो 17 (लैंडिंग)
  • हैरिसन एच. श्मिट (1935-)-अपोलो 17

इन एस्ट्रोनॉट्स ने लगाए चांद के चक्कर

  • फ्रैंक बोर्मन (1928-)-अपोलो 8
  • विलियम ए. एंडर्स (1933-)-अपोलो 8
  • जेम्स ए. लोवेल जूनियर (1928-)-अपोलो 8, अपोलो 13
  • थॉमस स्टैफ़ोर्ड (1930-)-अपोलो 10
  • माइकल कोलिन्स (1930-2021)-अपोलो 11
  • रिचर्ड एफ. गॉर्डन जूनियर (1929-2017)-अपोलो 12
  • फ्रेड डब्ल्यू हाइज़ जूनियर (1933-)-अपोलो 13
  • जॉन एल. स्विगर्ट जूनियर (1931-1982)-अपोलो 13
  • स्टुअर्ट ए. रूसा (1933-1994)-अपोलो 14
  • अल्फ्रेड एम. वर्डेन (1932-2020)-अपोलो 15
  • थॉमस के. मैटिंगली II (1936-)-अपोलो 16
  • रोनाल्ड ई. इवांस (1933-1990)-अपोलो 17

चार मूनवॉकर अभी भी हैं जिंदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नील आर्मस्ट्रांग और एडविन "बज़" एल्ड्रिन चंद्रमा पर चलने वाले 12 मनुष्यों में से पहले थे. आपको बता दें कि अमेरिका के चार मूनवॉकर अभी भी जीवित हैं, इसमें एल्ड्रिन (अपोलो 11), डेविड स्कॉट (अपोलो 15), चार्ल्स ड्यूक (अपोलो 16), और हैरिसन श्मिट (अपोलो 17) शामिल हैं. 

इन एस्ट्रोनॉट्स ने दो बार की है चांद की सैर

कुल मिलाकर, 24 अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों ने 1968 और 1972 के बीच पृथ्वी से चंद्रमा तक की यात्रा की है. इसमें से तीन अंतरिक्ष यात्रियों जेम्स लोवेल (अपोलो 8 और अपोलो 13), जॉन यंग (अपोलो 10 और अपोलो 16) , और जीन सर्नन (अपोलो 10 और अपोलो 17) ने पृथ्वी से चंद्रमा तक की यात्रा दो बार की.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें