Video: भस्म आरती से नमाज तक... मिशन Chandrayaan-3 की सफलता और सॉफ्ट लैंडिंग के लिए देश भर में मांगी जा रही दुआ
Chandrayaan 3 Mission: चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) की सफल लैंडिंग के लिए देश ही नहीं पूरी दुनिया दुआ कर रही है. आज कहीं पर लोग भस्म आरती करके प्रार्थना कर रहे हैं तो कहीं पर नमाज पढ़कर दुआ कर रहे हैं. देखें वीडियो
Chandrayaan 3 Mission: देश के तीसरे चंद्र-मिशन यानी चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) की सफल लैंडिंग के लिए देश ही नहीं पूरी दुनिया दुआ कर रही है. आज कहीं पर लोग भस्म आरती करके प्रार्थना कर रहे हैं तो कहीं पर नमाज पढ़कर दुआ कर रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी ANI ने कई शहरों की अलग-अलग तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जहां पर पूजा-पाठ करके चंद्रयान 3 के सक्सेस होने की प्रार्थना की जा रही है. इनमें बनारस, वाराणसी, न्यू जर्सी, अमेरिका, राजस्थान जैसी कई जगह शामिल हैं. आइए देखते हैं अलग-अलग देश और शहर की तस्वीर.
अमेरिका में चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए न्यू जर्सी के मोनरो में ओम श्री साईं बालाजी मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र में प्रार्थना की जा रही है.
महाकाल मंदिर में विशेष भस्म आरती का आयोजन
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी चंद्रायन 3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए विशेष 'भस्म आरती' की गई. इस दौरान श्रद्धालु हाथ में तिरंगा और लैंडर की तस्वीरें लेकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही बाबा महाकाल से चंद्रयान की सफल लैंडिंग के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में भी विशेश पूजा अर्चना की गई. यहां महादेव का रुद्राभिषेक पूजन इस कामना के साथ किया जा रहा है कि चंद्रयान की चंद्रमा पर लैंडिंग सफर रहे.
भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नर्तक किया गया प्रस्तुत
नागपुर, महाराष्ट्र में भी भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नर्तक पूजा हिरवाडे ने 'नमो नमो भारताम्बे' और चंद्रयान गान पर भरतनाट्यम प्रस्तुत किया. भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नर्तक पूजा हिरवाडे ने ANI से कहा, भारत का चंद्रयान-3 आज चंद्रमा पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसलिए इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए मैंने चंद्रयान एंथम पर भरतनाट्यम किया.
राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह और उत्तरप्रदेश के लखनऊ में भी की गई दुआ
राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में कई लोगों ने चंद्रयान की सक्सेसफुल लैंडिंग के लिए दुआएं की. इसी कड़ी में लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में बच्चों की तरफ से स्पेशल नमाज अदा की गई.
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sand Artist Sudarsan Pattnaik) ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें चंद्रायन-3 के चंद्रमा पर उतरने की खुशी में उनके छात्रों द्वारा बनाई गई एक कलाकृति है. उनके छात्रों ने चंद्रायन 3 की चंद्रमा पर लैंडिंग की स्मृति में रेत की एक मूर्ति बनाई है.
तस्वीर शेयर करते हुए आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने लिखा कि ऑल द बेस्ट #Chandrayaan3 पर ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर जय हो @ISRO संदेश के साथ एक रेत कला बनाई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें