Chandra Grahan 2022: ब्लड मून की पहली झलक किस शहर में कितने बजे दिखेगी? घर बैठे कैसे देखें Live चंद्र ग्रहण
Lunar Eclipse 2022 LIVE Updates: Chandra Grahan 2022 8 November time in India, UP, Delhi, Kolkata, Lucknow, Sutak timings: आज लगने वाला चंद्र ग्रहण आंशिक तौर पर दोपहर 2:14 बजे शुरू हो जाएगा और शाम 6:42 बजे तक रहेगा. हालांकि, पूर्ण चंद्र ग्रहण, जिसे ब्लड मून कहते हैं, वो लगभग एक घंटे बाद 2:47 बजे से शुरू होगा.
चंद्र ग्रहण को पॉपुलर यूट्यूब चैनल्स पर देखा जा सकेगा. (फोटो: ज़ी बिज़नेस)
चंद्र ग्रहण को पॉपुलर यूट्यूब चैनल्स पर देखा जा सकेगा. (फोटो: ज़ी बिज़नेस)
Lunar Eclipse 2022 LIVE Updates: Chandra Grahan 2022 8 November time in India, UP, Delhi, Kolkata, Lucknow, Sutak timings: पूरी दुनिया में 8 नवंबर 2022 को चंद्र ग्रहण की शुरुआत हो चुकी है. ये ग्रहण इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण है. हर साल लोग चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण को लाइव देखते हैं. इनमें ऑनलाइन देखने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है. आज लगने वाला चंद्र ग्रहण आंशिक तौर पर दोपहर 2:14 बजे से शुरू हुआ और शाम 6:42 बजे तक रहेगा. हालांकि, पूर्ण चंद्र ग्रहण, जिसे ब्लड मून कहते हैं, वो लगभग एक घंटे बाद 2:47 बजे से शुरू हुआ. चंद्र ग्रहण शाम 4:29 बजे तक अपने चरम पर होगा. इस ग्रहण को भारत के अलावा पूर्वी यूरोप, उत्तरी यूरोप, एशिया प्रांत, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में भी दिखाई देगा.
किन नामों से जाना जाता है चंद्र ग्रहण? (By what names is the lunar eclipse known?)
मंगलवार का दिन और कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला चंद्र ग्रहण साल का दूसरा चंद्र ग्रहण है. चंद्रग्रहण के वक्त पहले चंद्रमा पृथ्वी की उपछाया में एंटर करता है. चंद्र ग्रहण की प्रकिया में इसे penumbra कहा जाता है. उपछाया में पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं पड़ता. इसमें चंद्रमा सिर्फ धुंधला सा दिखाई पड़ता है. इसे स्ट्राबेरी मून एक्लिप्स, मीड मून एक्लिप्स, हनी मून एक्लिप्स आदि नामों से भी जाना जाता है.
ऐसे LIVE देखें चंद्र ग्रहण (Watch Full Chandra Grahan Live)
चंद्र ग्रहण को पॉपुलर यूट्यूब चैनल्स पर देखा जा सकेगा. इनमें लाइवस्ट्रीम करने वाले फेमस होस्ट Slooh और Virtual Telescope भी शामिल हैं. Virtual Telescope Project 2.0 को ग्रहण के लाइव वेबकास्ट के लिए जाना जाता है जिसे एस्ट्रोनॉमर Gianluca Masi चलाते हैं.
ग्रहण को कैसे देख सकते हैं? (How to Watch Lunar Eclipse)
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
चंद्र ग्रहण पूरी तरह से सुरक्षित होता है, इसलिए आप इसे डायरेक्ट आंखों से देख सकते हैं. अगर आप टेलिस्कोप की मदद से चंद्र ग्रहण देखेंगे तो आपको बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देगा. ये चंद्र ग्रहण खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों (Solar viewing glasses, Personal solar filter) से देखा जा सकेगा. चंद्र ग्रहण को शुरू से अंत तक दूरबीन से भी देख सकते हैं. हालांकि, किसी भी तरह के स्पेशल चश्मे या फिल्टर की जरूरत नहीं है.
ब्लड मून की पहली झलक कहां दिखेगी? (Where will the first glimpse of Blood Moon be seen?)
भारत में ब्लड मून की पहली झलक अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में दिखेगी. यह शाम 4:23 बजे से 4.29 बजे के बीच शुरू होगा और शाम 6:42 बजे तक रहेगा. हालांकि, पूरी तरह से चंद्र ग्रहण 7:26 बजे तक खत्म होगा. लेकिन, ये भारत में नहीं होगा. भारत में सिर्फ 6.18 बजे तक ही चंद्र ग्रहण रहेगा. भारत में गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, कोलकाता और भुवनेश्वर में भी पूर्ण दिखाई देगा. हालांकि, दिल्ली, श्रीनगर, चेन्नई, गांधीनगर और मुंबई जैसे शहरों में आंशिक ग्रहण दिखाई देगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:14 PM IST