भारत में घूमने की तमाम जगह हैं. इन जगहों की अलग विशेषता है. ऐसी ही एक जगह है चकराता (Chakrata). ये उत्‍तराखंड का एक खूबसूरत पर्यटन स्‍थल है. इस जगह को यहां की प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. कोने-कोने से भारतीय इस जगह पर प्रकृति के सौंदर्य का आनंद लेने के लिए आते हैं. लेकिन इस जगह पर किसी भी विदेशी को घूमने की इजाजत नहीं है. अगर आप भी इस जगह पर घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो यहां जानिए इस जगह से जुड़ी खास बातें.

इसलिए नहीं है विदेशियों को घूमने की इजाजत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चकराता को 1866 में अंग्रेजों ने बसाया गया था. अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी के उच्‍च अधिकारी गर्मियों की छुटियों के दौरान यहां अपना समय बिताने आते थे. 1869 में  ब्रिटिश सरकार ने इसे कैंट बोर्ड के अधीन कर दिया. लेकिन अब यहां पर इंडियन आर्मी का कैंप है. सुरक्षा के लिहाज से यहां विदेशियों की एंट्री को बैन किया गया है. अगर कोई विदेशी जबरन यहां पर आने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्‍त एक्‍शन लिया जाता है.

क्‍यों घूमने जाएं चकराता

चकराता को लेकर कहा जाता है कि ये ऐसी जगह है जहां प्रदूषण न के बराबर है. नेचर लवर्स के लिए ये जगह किसी जन्‍नत से कम नहीं. यहां आपको कई खूबसूरत झरने और पर्यटन स्‍थल मिल जाएंगे. इसके अलावा आप यहां ट्रेकिंग का भी मजा ले सकते हैं. देववन से चकराता का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है. सर्दियों के दौरान बर्फ से ढके हिमालय पर्वत भी देखने को मिलेंगे. चकराता से देववन आप गाड़ी के जरिए जा सकते हैं या कानसार से ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.

सूर्यास्‍त का खूबसूरत नजारा

अगर आप प्र‍कृति के बीच सूर्यास्‍त के खूबसूरत नजारे का लुत्‍फ लेना चाहते हैं तो आपको चकराता से चिरमिरी जाना पड़ेगा. ये जगह चकराता से करीब 4 से 5 किलोमीटर दूर है. यहां सूर्यास्‍त का मनोरम दृश्‍य इतना खूबसूरत होता है कि आप उस अनुभव को भूल नहीं पाएंगे.

कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग

अगर आप कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग का मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कनासर जाना होगा. यहां आपको लग्‍जरीअस टेंट की सुविधा मिल जाएगी. साथ ही आप अपने टेंट लेकर भी जा सकते हैं. इसके अलावा आप यहां रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, प्रकृति की सैर और झरना रैपलिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा भी ले सकते हैं.

टाइगर फॉल

चकराता में आप टाइगर फॉल का आनंद ले सकते हैं. ये उत्तराखंड का सबसे ऊंचा झरना है और यहां का मुख्‍य आकर्षण है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से यहां आते हैं. वहीं जमुना एडवेंचर पार्क, बुधेर गुफा आदि में भी घूमने के लिए जा सकते हैं.

कैसे पहुंचें चकराता

आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग आदि से चकराता तक पहुंच सकते हैं. नजदीकी जगह देहरादून है यानी आपको पहले देहरादून जाना होगा. देहरादून पहुंचने के बाद आप गाड़ी या टैक्‍सी के जरिए चकराता जा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें