मां दुर्गा को शक्ति स्‍वरूपा कहा जाता है. माता दुर्गा की विशेष पूजा के दिन 22 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. 22 फरवरी को चैत्र मास की शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, इस दिन से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है. नवरात्रि के दिनों में माता दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. इन नौ दिनों को बेहद शुभ माना जाता है. ज्‍योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र की मानें तो अगर आप नवरात्रि के पहले दिन घर में कुछ चीजें लेकर आएं तो आपका घर धन-धान्‍य से भरा रहत है और परिवार में सुख समृद्धि रहती है. यहां जानिए उन चीजों के बारे में.

शंखपुष्पी जड़

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शंखपुष्पी जड़ मातारानी को अत्‍यंत प्रिय है. आप इसे नवरात्रि के पहले ही दिन घर में लेकर आएं और पूजा पर मातारानी को अर्पित करें. पूजा के बाद इसे चांदी की डिब्‍बी में बंद करके उस स्‍थान पर रखें, जहां आपका धन रखा जाता है. इससे आपका घर धन-धान्‍य से हमेशा भरा रहेगा. घर में पैसों की कभी कमी नहीं होगी.

श्री दुर्गा यंत्र

नवरात्रि के पहले दिन अगर आप घर में श्री दुर्गा मां का यंत्र लेकर आएं और उसे घर में पूजा के स्‍थान पर विधिवत स्‍थापित कर दें. नियमित रूप से इस यंत्र की पूजा करें. इससे मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है और परिवार की हर तरह की समस्‍या दूर होती है. तमाम कामों के बीच आ रही अड़चनें हटती हैं और परिवार के लोगों को अपार सफलता मिलती है.

श्रंगार का सामान

नवरात्रि के दिनों में माता को चुनरी और सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करना बहुत अच्‍छा होता है. इससे मातारानी की कृपा प्राप्‍त होती है और वैवाहिक जीवन सुखद बना रहता है. आप नवरात्रि के पहले दिन ही माता के लिए लाल चुनरी और 16 श्रृंगार का सामान लेकर रखें और इन नौ दिनों में किसी भी दिन माता को अर्पित कर दें. इससे आपके जीवन की तमाम समस्‍याओं का अंत हो जाएगा.

अक्षत 

अक्षत को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. नवरात्रि के पहले दिन आप घर में थोड़ा अक्षत लेकर आएं. उसमें से ही थोड़ा अक्षत पूजा के लिए निकालें और नौ दिनों तक उसका इस्‍तेमाल पूजा में करें. नौ दिन बाद बचे हुए अक्षत को उस डिब्‍बे में डाल दें, जिसमें आप अपने रोजमर्रा के चावल रखते हैं. माता पर चढ़े हुए थोड़े से अक्षत लेकर एक पीले कपड़े में बांधकर अपनी जिजोरी में रख दें. इससे आपके घर में हमेशा बरकत रहेगी और घर में धन धान्‍य की कभी कमी नहीं होगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें