छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं और 12वीं परीक्षा रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में Chhattisgarh Board CGBSE Results 2023 अपने निर्धारित समय पर ठीक 12 बजे जारी किया गया है. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेससाय सिंह टेकाम सीजी बोर्ड मंडल के सभागार में 12वीं और फिर 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए. इसके बाद उन्होंने अपने लैपटॉप में बोर्ड की वेबसाइट पर रोल नंबर डालकर परीक्षा परिणाम चेक किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है. सभी छात्र और छात्राएं अपने रिजल्‍ट को वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च को खत्‍म हुई थीं. 10वीं में 3 लाख 37,293 छात्र और बारहवीं में 3 लाख 27,935 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं. इसके रिजल्‍ट के लिए बोर्ड की ओर से दोपहर 12 बजे का समय तय किया गया था.  

ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले सीजीबीएसई की आधिकारिक साइट cgbse.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 या सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा. आप रिजल्ट की प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख सकते हैं.

ये हैं इस साल के टॉपर्स

इस रिजल्‍ट को डिजीलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है. छात्र www.digilocker.gov.in/cbse पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि पिछली बार रिजल्‍ट को 14 मई को जारी किया गया था. इस बार इस रिजल्‍ट को जल्‍दी जारी किया गया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार 75.05 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. रायगढ़ की विधि भोसले ने 12वीं और राहुल यादव ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें