CG Election 2023: वोटिंग के बीच सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, डूयूटी में तैनात CRPF जवान घायल
Chhattisgarh Assembly Election Latest Update: छत्तीसगढ़ की 20 में से 10 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. वोटिंग के बीच सुकमा जिले टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट की खबर सामने आयी है. इस बीच CRPF का एक जवान घायल हो गया है.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज 7 नवंबर मंगलवार को वोटिंग चल रही है. 20 में से 10 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. वोटिंग के बीच सुकमा जिले टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट की खबर सामने आयी है. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है.
पीएम मोदी ने की अपील
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान डाले जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. पहले चरण की 20 सीटों पर दो अलग-अलग समय पर मतदान होगा. 10 सीटें जो नक्सल प्रभावित और काफी संवेदनशील मानी जाती हैं, वहां के मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग की जाएगी. छत्तीसगढ़ में चल रहे मतदान के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील की है. साथ ही उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है.
छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटों पर होना है चुनाव
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. वहां फिलहाल कांग्रेस की सरकार है जिसका कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को पूरा हो रहा है. पहले चरण में वहां 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान डाला जाएगा. राज्य की कुल 90 सीटों में से 51 सामान्य वर्ग की हैं, जबकि 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. राज्य में कुल 2.3 करोड़ मतदाता हैं, जो इन सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. आज जिन 20 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, उनमें से फिलहाल 19 पर कांग्रेस का कब्जा है. पार्टी ने इन 19 में से दो सीटें उपचुनाव में जीती थीं.
इन 20 सीटों पर आज हो रहा मतदान
छत्तीसगढ़ में आज जिन 20 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है, उनमें से 10 सीटें काफी संवेदनशील इलाके की हैं, जहां सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान किया जा सकेगा. ये 10 सीटें हैं- मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा. इसके अलावा 10 सीटें ऐसी हैं, जहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. ये सीटें हैं- पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट.