76th Cannes Film Festival: आज 16 मई से 76वें कान फिल्‍म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है. ये फिल्‍म फेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक चलेगा. इस साल इस फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में होने जा रहा है. आपने देखा होगा कि हर साल कान फिल्‍म फेस्टिवल में बॉलीवुड स्‍टार्स रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आते हैं. ऐश्‍वर्य राय और दीपिका पादुकोण तो पहले भी कई बार कान में नजर आ चुकी हैं. आइए आपको बताते है उन स्‍टार्स के बारे में जो इस बार अपना रेड कारपेट डेब्यू करने जा रहे हैं.

अनुष्‍का शर्मा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड स्‍टार्स अनुष्‍का शर्मा इस साल कान फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहली बार थिरकती हुई नजर आएंगी. इस कार्यक्रम के दौरान जब सिनेमा की महिलाओं को सम्‍मानित करने का इवेन्‍ट होगा, उस इवेंन्‍ट में अनुष्‍का हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस केट विंसलेट के साथ नजर आएंगी.

अनुराग कश्‍यप

जाने माने डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप भी इस फेस्टिवल में नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'कैनेडी' को कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में मिडनाइट स्‍क्रीनिंग के लिए चुना गया है. फिल्म में राहुल भट्ट और सनी लियोनी मुख्‍य भूमिका में हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सनी लिओनी भी इस बार कान समारोह में नजर आ सकती हैं. हालांकि अभी तक इसकी सटीक जानकारी नहीं है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो उनके लिए कान फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने का ये पहला मौका होगा.