Cannes Film Festival 2023: आज से शुरू होने जा रहा है कान फिल्म फेस्टिवल, जानिए इस बार कौन से बॉलीवुड स्टार्स करेंगे डेब्यू
हर साल कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड स्टार्स रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आते हैं. आइए आपको बताते है उन स्टार्स के बारे में जो इस बार अपना रेड कारपेट डेब्यू करने जा रहे हैं.
76th Cannes Film Festival: आज 16 मई से 76वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है. ये फिल्म फेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक चलेगा. इस साल इस फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में होने जा रहा है. आपने देखा होगा कि हर साल कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड स्टार्स रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आते हैं. ऐश्वर्य राय और दीपिका पादुकोण तो पहले भी कई बार कान में नजर आ चुकी हैं. आइए आपको बताते है उन स्टार्स के बारे में जो इस बार अपना रेड कारपेट डेब्यू करने जा रहे हैं.
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड स्टार्स अनुष्का शर्मा इस साल कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहली बार थिरकती हुई नजर आएंगी. इस कार्यक्रम के दौरान जब सिनेमा की महिलाओं को सम्मानित करने का इवेन्ट होगा, उस इवेंन्ट में अनुष्का हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस केट विंसलेट के साथ नजर आएंगी.
अनुराग कश्यप
जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी इस फेस्टिवल में नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'कैनेडी' को कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है. फिल्म में राहुल भट्ट और सनी लियोनी मुख्य भूमिका में हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सनी लिओनी भी इस बार कान समारोह में नजर आ सकती हैं. हालांकि अभी तक इसकी सटीक जानकारी नहीं है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो उनके लिए कान फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने का ये पहला मौका होगा.
मानुषी छिल्लर
कान में डेब्यू करने वाले कलाकारों में एक नया नाम और शामिल हुआ है और वो है मानुषी छिल्लर. पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी इस बार कान में डेब्यू करने वाली हैं. मानुषी अनुष्का शर्मा के साथ इवेंट में नजर आएंगी.
ये ड्रेस कोड है निर्धारित
इस फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. ऐसे में महिलाएं महिलाएं कॉकटेल ड्रेस पहन सकती हैं. इसके अलावा ब्लैक टॉप, ब्लैक ट्राउजर और डार्क ट्राउजर या फिर अन्य फॉर्मल ड्रेस का भी विकल्प है. वहीं पुरुषों को डिनर जैकेट या फिर सूट पहनना होगा. साथ ही पुरुषों के लिए एलिगेंट शूज पहनना जरूरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें