क्या है Brain-Eating Amoeba, जिससे केरल में हो गई लड़के की मौत और सोशल मीडिया पर मच गया हड़कंप
Brain-Eating Amoeba के चलते भारत में एक 15 साल के लड़के की मौत हो गई है. जानिए आखिर ये क्या बीमारी है और कैसे इंसान तक पहुंचती है.
Image- Freepik
Image- Freepik
अभी तक कोरोना को लेकर लोगों के बीच दहशत मची थी, लेकिन अब सोशल मीडिया पर Brain-Eating Amoeba यानी ' दिमाग को खाने वाला अमीबा' को लेकर चर्चा हो रही है. सुबह से Brain-Eating Amoeba ट्रेंड कर रहा है क्योंकि इसके कारण केरल के अलप्पुझा (Alappuzha) में 15 साल के लड़के की मौत होने की बात सामने आ रही है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर Brain-Eating Amoeba है क्या?
पानी में मौजूद होता है ये जीव
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानी CDC के मुताबिक, दिमाग खाने वाले अमीबा का नाम नाइग्रीलिया फॉलेरी (Naegleria Fowleri) है. ये पानी में मौजूद होता है और नाक के रास्ते से शरीर में प्रवेश करता है. इसके बाद दिमाग में पहुंचता है. धीरे-धीरे ये दिमाग की टिश्यू को नष्ट कर देता है और प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (Primary Amebic Meningoencephalitis) की बीमारी पैदा कर देता है. PAM एक रेयर ब्रेन इंफेक्शन है. जैसे-जैसे ब्रेन में संक्रमण फैलता है, दिमाग में सूजन आने लगती है और स्थिति जानलेवा हो जाती है. अलप्पुझा जिले के जिस लड़के की मौत हुई है, वो 'प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस' (पीएएम) से संक्रमित था.
पहली बार 1965 में मिला था
Brain-Eating Amoeba पहली बार 1965 में ऑस्ट्रेलिया में मिला था. तब से अब तक दुनियाभर में इसके 381 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 154 केस अकेले यूनाइटेड स्टेट्स में पाए गए हैं. CDC के मुताबिक अमेरिका में इससे संक्रमित हुए 154 लोगों में केवल चार लोग ही जिंदा बचे हैं. 2022 में दक्षिण कोरिया में नाइग्रीलिया फॉलेरी का मामला सामने आ चुका है. इसके अलावा भारत, पाकिस्तान और थाईलैंड में भी इससे जुड़े मामले सामने आ चुके हैं.
कैसे इंसान को बनाता है शिकार?
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
आमतौर पर ब्रेन-ईटिंग अमीबा गर्म मीठे पानी वाली जगहों पर जैसे गर्म झरनों, नदियों और झीलों में पाया जाता है. ये 46 या इससे ज्यादा तापमान पर जीवित रह सकता है. ज्यादातर पानी में तैरते समय या गोता लगाते समय ये अमीबा लोगों को अपना शिकार बनाता है. इसके अलावा दूषित पानी के इस्तेमाल से भी इस संक्रमण के फैलने की संभावना होती है. ये नाक के रास्ते शरीर में घुसकर दिमाग में पहुंच जाता है. CDC के मुताबिक ये शरीर में पहुंचते ही संक्रमण फैलाना शुरू कर देता है. इसके लक्षण 1 दिन से लेकर 12 दिनों के भीतर दिखने शुरू हो जाते हैं.
ये लक्षण आते हैं सामने
- बुखार
- सिर दर्द
- उल्टी
- दौरे पड़ना
- गर्दन में अकड़न
- तेज रोशनी बर्दाश्त न कर पाना
- चक्कर आना
क्या होता है अमीबा
अमीबा एक कोशिका वाला जीव है, जो खुद से ही अपना आकार बदल सकता है. ये आमतौर पर तालाबों, झीलों और धीमी गति से बहने वाली नदियों में मिलता है. अमीबा पृथ्वी पर पाए जाने वाले सबसे पुराने जीवों में से एक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:30 PM IST