जब अचानक पड़ जाए Blood की जरूरत! घबराइये नहीं, नोट कर रख लें ये डिजिटल एड्रेस
कभी-कभी blood मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार आप चाहते हुए भी अपने परिवार या दोस्तों के पास मदद को नहीं पहुंच पाते. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि दूर रहते हुए भी आप कैसे अपनों की मदद कर सकते हैं.
पिछले दिनों whatsapp group पर एक मैसेज आया कि किसी को तत्काल blood की जरूरत है. ऐसे मैसेज पढ़ने के बाद आप मदद करना चाहते हैं लेकिन कई बार ऐसे हालात में आप चाह कर भी मदद नहीं कर पाते. ऐसी सिचुएशन कभी भी किसी के साथ भी हो सकती है और कभी-कभी blood मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार आप चाहते हुए भी अपने परिवार या दोस्तों के पास मदद को नहीं पहुंच पाते. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि दूर रहते हुए भी आप कैसे अपनों की मदद कर सकते हैं. friends2support.org ऐसी ही एक संस्था है जहां आपको आसानी से blood मिल जाएगा. तो चलिए आपको बताते हैं पूरी बात... इस वेबसाइट पर मिलेगी हर मदद friends2support.org वेवसाइट पर जाकर अपना blood group सेलक्ट करें. इसके बाद उस शहर के अंदर उस blood group के जितने भी लोग होंगे मतलब जितने भी donors होंगे, उनका नाम और नंबर आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा. इससे आप आसानी से अपनों की जान बचा सकते हैं. Whatsapp group से भी ले सकते हैं मदद संस्थान के अलावा कई ऐसे Whatsapp group भी चलाए जा रहें जहां जरूरत पड़ने पर आप जरूरतमंद के लिए blood के लिए contact कर सकते हैं. इसी तरह भोपाल के Dr. Durgesh keswani एक सिंधु एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन चला रहे हैं. इनका एक blood group help को लेकर Whatsapp group है. जहां नि:शुल्क ब्लड मुहैया कराया जाता है. इसके लिए 250 लोगों की टीम तैयार की गई है. इस नंबर पर जाकर ले सकते हैं मदद अगर आपको या आपके दोस्त या रिश्तेदार को कभी भी ब्लड की जरूरत हो तो दिए गए इस नंबर पर 9200333300 पर अपना नाम, मरीज का नाम, अटेंडर का नाम, ब्लड ग्रुप और मोबाइल नंबर वॉट्सअप कर दें. कुछ ही देर बाद आपके पास उस संस्थान से कॉल आएगा और जल्द से जल्द आपकी मदद की जाएगी.
आसानी से मिल जाएंगे Donors कई बार सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ऑपरेशन के लिए या किसी प्रेग्नेंट महिला की डिलवरी के समय ब्लड कम होने पर डॉक्टर तुरंत ब्लड की व्यवस्था करने के लिए कहते हैं. मरीज को सही समय पर blood न मिलने की वजह से इलाज नहीं हो पाता. ऐसी सिचुएशन से निपटने के लिए कई संस्थान और संगठन चलाए जा रहे हैं. जहां लाखों ऐसे Donors आपको आसानी से मिल जाएंगे और हर blood group के blood आसानी से मुहैया कराए जाते हैं.