हर साल क्रिसमस से पहले शुरू होने वाली Black Friday Sale 2024 इन दिनों तमाम प्‍लेटफॉर्म्‍स पर LIVE हो चुकी है. भारत में फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा से लेकर तमाम ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म्‍स पर ये सेल जारी है. इस सेल के जरिए आप अपने पसंदीदा कपड़े, गैजेट्स, इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम्‍स से लेकर तमाम प्रोडक्‍ट्स तक, तमाम चीजों को अच्‍छे खासे डिस्‍काउंट के साथ खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि भारत में किन प्‍लेटफॉर्म्‍स पर Black Friday Sale का फायदा आप ले सकते हैं और ब्‍लैक फ्राइडे सेल का ये कल्‍चर शुरू कैसे हुआ.

भारत में इन जगहों पर ब्‍लैक फ्राइडे सेल की धूम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. अमेजन (Amazon) पर भी ब्‍लैक फ्राइडे सेल आज से शुरू हो चुकी है और ये 2 दिसंबर तक चलेगी. अमेजन पर मोबाइल फोन, इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम्‍स से लेकर कपड़े वगैरह तमाम प्रोडक्‍ट्स पर काफी अच्‍छे डिस्‍काउंट दिए जा रहे हैं.  अमेजन प्राइम मेम्बर्स को ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान स्पेशल ऑफर दे रहा है.

2. फ्लिपकार्ट (Flipkart)  पर अगर आप इस सेल का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके पास बस आज का ही दिन बचा है. फ्लिपकार्ट पर Black Friday Sale का आज आखिरी दिन है. यहां भी आप घरेलू सामान से लेकर गैजेट्स तक, तमाम चीजों को आज अच्‍छे खासे डिस्‍काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

3. मिंत्रा (Myntra) पर भी ब्‍लैक फ्राइडे सेल 27 नवंबर से लाइव है और ये 1 दिसंबर तक चलेगी. मिंत्रा तमाम प्रीमियम ब्रांड्स पर 50- 80% तक डिस्‍काउंट ऑफर कर रहा है. यहां कपड़े, बेडशीट्स से लेकर ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स तक, तमाम सामान को बेहतर डील्‍स के साथ परचेज कर सकते हैं.

4. टाटा क्लिक (Tata Cliq) की ब्लैक फ्राइडे सेल भी इन दिनों Live है. आप इस सेल का फायदा 2 दिसंबर तक ले सकते हैं. जो लोग गैजेट्स, ब्रांडेड कपड़े, जूते और अन्य सामान पर सस्‍ती डील्‍स चाहते हैं, वो यहां से खरीददारी कर सकते हैं.

5. रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) पर भी आप 2 दिसंबर तक ब्‍लैक फ्राइडे सेल का फायदा ले सकते हैं. यहां इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन, लैपटॉप और होम अप्‍लाइंसेज से लेकर तमाम प्रोडक्‍ट्स पर आप बेहतर डील का फायदा ले सकते हैं.

6. क्रोमा (Croma) पर भी आप ब्लैक फ्राइडे सेल का फायदा ले सकते हैं. क्रोमा पर ये सेल 1 दिसंबर तक चलेगी. यहां भी आप मोबाइल, हेडफोन, टैबलेट, एसेसरीज, किचेन अप्‍लाइंसेज वगैरह तमाम चीजों पर बेहतर डिस्‍काउंट का फायदा ले सकते हैं.

कैसे शुरू हुआ ब्‍लैक फ्राइडे सेल का कल्‍चर

ब्‍लैक फ्राइडे सेल का कल्‍चर भारत समेत तमाम देशों में USA से पहुंचा है. दरअसल संयुक्त राज्य अमेरिका में थैंक्सगिविंग के अगले दिन Black Friday मनाया जाता है. इस दिन के साथ ही क्रिसमस की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं और लोग खरीददारी में बढ़ चढ़कर हिस्‍सा लेते हैं. इस कारण तमाम दुकानों, ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म्‍स और ऐप्‍स पर ब्‍लैक फ्राइडे के नाम से सेल शुरू कर दी जाती है. इस सेल में तमाम प्रोडक्‍ट्स पर डिस्‍काउंट के साथ काफी अच्‍छी डील मिल जाती है. इस साल Thanksginving Day 2024 गुरुवार 28 नवंबर को था, इसलिए ब्‍लैक फ्राइडे 29 नवंबर को मनाया जा रहा है. अब चूंकि बीते कुछ सालों से इस दिन को दूसरे तमाम देशों में भी सेलिब्रेट किया जाने लगा है. ऐसे में तमाम ब्रांड्स ब्‍लैक फ्राइडे सेल भी भारत समेत तमाम देशों में चला रहे हैं.