Black Friday 2023: आज मनाया जा रहा है 'ब्लैक फ्राइडे', आखिर कैसे हुई इस दिन की शुरुआत और कहां से आया ये शब्द
Black Friday कैसे बन गया एक फेस्टिवल, इसके पीछे बहुत ही दिलचस्प कारण है. यहां जानिए इस खास दिन से जुड़ी वो बातें जो हो सकता है कि आपको न मालूम हों.
Black Friday आज एक फेस्टिवल की तरह है जिसे अमेरिका में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन से अमेरिका में क्रिसमस के त्योहार के लिए तैयारियां शुरू हो जाती हैं और लोग बढ़-चढ़कर खरीददारी करना शुरू कर देते हैं. आज अमेरिका समेत तमाम देशों में ब्लैक फ्राइडे मनाया जा रहा है. लेकिन क्या आपके जेहन में कभी ये सवाल आया कि आखिर ये दिन क्यों सेलिब्रेट किया जाता है और इस दिन को क्यों ब्लैक फ्राइडे नाम दिया गया? आइए बताते हैं दिलचस्प बातें.
अमेरिका से हुई शुरुआत
दरअसल ब्लैक फ्राइडे संयुक्त राज्य अमेरिका में थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन मनाया जाता है. थैंक्सगिविंग डे नवंबर के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है और उसके अगले दिन के शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे कहा जाता है. इस साल Thanksginving Day 2023 गुरुवार 23 नवंबर को था, इसलिए ब्लैक फ्राइडे 24 नवंबर को मनाया जा रहा है.
क्यों इस दिन को कहा जाता है ब्लैक फ्राइडे
आज बेशक ब्लैक फ्राइडे अमेरिका समेत तमाम देशों में एक फेस्टिवल के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन इस शब्द की शुरुआत एक घटना के साथ हुई थी. दरअसल 1950 के दशक में फिलाडेल्फिया में पुलिस ने थैंक्सगिविंग के बाद के दिन की अराजकता को बयान करने के लिए ‘ब्लैक फ्राइडे’ शब्द का इस्तेमाल किया था. 1950 के दशक में थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन फिलाडेल्फिया में लोग फुटबॉल मैच देखने के लिए आते थे. एक बार शहर में काफी भीड़ इकट्ठा हुई, लेकिन मैच के रद्द होने की वजह से शहर में भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया. इस कारण पुलिस ने इस दिन को 'ब्लैक फ्राइडे' का नाम दिया.
कैसे ये दिन एक फेस्टिवल की तरह बन गया
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
साल 1961 में कई बिजनेस ऑनर्स ने शहर में इतने भीड़भाड़ को देखते हुए इस दिन को 'बिग फ्राइडे' नाम देने की कोशिश की. लेकिन उनकी ये कोशिश सफल नहीं हो सकी. हालांकि साल 1985 में पूरे अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे ने खूब लोकप्रियता हासिल की. तमाम बड़े बिजनेस स्टोर ने इस नाम को थैंक्सगिविंग डे की सेल से जोड़ लिया और कई डिस्काउंट्स और ऑफर्स देने शुरू कर दिए. इसके बाद धीरे-धीरे ये दिन एक फेस्टिवल की तरह पूरे अमेरिका में मनाया जाने लगा. अमेरिका के बाद ये फेस्टिवल भारत समेत तमाम देशों में भी पहुंच गया और कई बड़े ब्रांड्स ने इस मौके पर ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत कर दी.
कैसे मनाया जाता है ये दिन
ब्लैक फ्राइडे अमेरिका में त्योहारी सीजन में खरीददारी के दिन के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन के साथ अमेरिका में क्रिसमस की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं और लोग खरीददारी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. तमाम स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स पर ब्लैक फ्राइडे के नाम से सेल शुरू कर दी जाती है. इस सेल में तमाम प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट के साथ काफी अच्छी डील मिल जाती है. भारत में भी ब्लैक फ्राइडे के मौके पर अमेजन, मिंत्रा वगैरह तमाम ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और ऐप्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है.
09:48 AM IST