नैनीताल घूमने वालों के लिए आया नया अपडेट, चूक गए तो नहीं मिलेगी शहर में एंट्री, रहना चाहते हैं तो पढ़िए आदेश
अगर आप नैनीताल घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. अब आपको नैनीताल जाने से पहले नैनीताल प्रशासन के रजिस्टर्ड होटल और Home Stay में बुकिंग करानी होगी. वरना शहर में आपको एंट्री नहीं मिलेगी.
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में ज्यादातर लोग पहाड़ों पर घूमने के लिए जाते हैं. अगर आप भी नैनीताल घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. अब आपको नैनीताल जाने से पहले नैनीताल प्रशासन के रजिस्टर्ड होटल और Home Stay में बुकिंग करानी होगी. तभी आपको शहर में प्रवेश करने की इजाज़त मिलेगी. नैनीताल के स्थानीय प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि आने से पहले होटल बुक कर लें.
शहर में 270 होटल, 80 HomeStay हैं रजिस्टर्ड
DM नैनीताल के मुताबिक शहर में 270 होटल, 80 HomeStay रजिस्टर्ड हैं. नैनीताल घूमने वाले पर्यटकों को रुकने के लिए इनमें बुकिंग कराना अनिवार्य है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी होटल, HomeStay में जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें और पार्किंग समेत अन्य सुविधाओं का ज़िक्र भी करें. नैनीताल में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ये आदेश जारी किया गया है. ऐसे में अब बुकिंग के आधार पर ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा.
पिछले साल बड़ी संख्या में पहुंचे थे लोग
दरअसल पिछले साल गर्मियों में बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों की ओर आ गए थे, जिससे Highway पर लंबे जाम की स्थिति बन गई थी. साथ ही शहर में भी पार्किंग की दिक्कत से दो चार होना पड़ा था. इस स्थिति से बचने के लिए डीएम ने होटल की प्रीबुकिंग कराने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने पर्यटन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए उनकी सूची निर्धारित स्थानों पर लगवाएं और पंजीकृत होटलों में पार्किंग की व्यवस्था करें.
हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं नैनीताल
इसके अलावा जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि रूसी बाईपास और उसके दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे, शौचालय, साफ सफाई, बिजली, पानी की जल्द ही व्यवस्था की जाए. इसके अलावा पुलिस विभाग को ये आदेश दिए गए हैं कि ट्रैफिक की रूपरेखा तय किया जाए, ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो. बता दें सरोवर नगरी के नाम से प्रसिद्ध नैनीताल एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. हर साल यहां समर सीजन में लाखों पर्यटक घूमने के लिहाज से पहुंचते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें