Bhai Dooj 2023: 1000 से कम है बजट, तो बहन को गिफ्ट कर सकते हैं ये 5 शानदार गैजेट्स
भाई दूज पर आपको अपनी बहन को खुश करना है तो आप उनको एक बढ़िया गिफ्ट दे सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रोनिक आइटम्स के बारें में बताने जा रहे हैं, जो आप अपनी बहन को दे सकते हैं.
भाई दूज बहन और भाई के अटूट रिश्ते का त्योहार होता है. इस दिन बहन अपने भाई का तिलक करती है और उसकी लंबी आयु की कामना करती है. भाई भी बहन को स्नेह औप तोहफे देता है. लेकिन अगर आप इस उलझन में हैं कि इस भाई दूज पर आप अपनी बहन को क्या गिफ्ट दें? तो हम आपके लिए 1000 रुपये की कीमत के अंदर कुछ Electronic Gifts items आइडियाज लेकर आए हैं जिससे आपको गिफ्ट सिलेक्ट करने के लिए मदद मिल सकती है.
1. Fire-Boltt Epic Plus smartwatch
Fire-Boltt Epic Plus काफी स्टाइलिश और काफी सस्ती है. ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत सिर्फ 999 रुपये है. वॉच में SpO2 मॉनिटरिंग, वूमेन हेल्थ ट्रैकिंग और हार्ट रेट ट्रैकिंग शामिल है. स्मार्टवॉच पानी और पसीने में भी खराब नहीं होती है. Fire-Boltt Epic कैमरा कंट्रोल, वेदर अपडेट, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है.
2. BoAt Airdopes Atom 81
boAt Airdopes Atom 81 में पावरफुल ऑडियो परफॉर्मेंस मिलती है. गेमिंग के दौरान कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए इनमें बीस्ट मोड के साथ सुपर लो-लेटेंसी (50ms) मिलती है, ASAP चार्जिंग के साथ केवल 5 मिनट चार्डज करने के बाद 60 मिनट तक का प्लेटाइम मिल सकता है. इसकी कीमत मात्र 1,099 रुपये है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
3. BoAt Rockerz 205 Pro
boAt Rockerz 205 Pro एक एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन फीचर, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी वाले फीचर से लैस है. इयरफ़ोन चार्जिंग के केवल 10 मिनट में 12 घंटे तक का कुल प्लेटाइम ला सकते हैं. इसे आप अमेजन या boAt की वेबसाइट से 1099 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं.
4. Havells Hair Straightener
यह 45 सेकेंड की क्विक हीट अप वाला hair straightener brush है, जो आपके बालों को मिनटों में स्टाइलिश बना देता है. इसमें 18 मीटर की लंबी पावर कोर्ड है, जिससे आपको बालों को स्ट्रेट करने में आसानी होती है. पर्पल कलर का यह स्ट्रेटनर सभी तरह के बालों के लिए परफेक्ट है. इसे आप अमेज़न पर मात्र 785 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं.
5. philips hair dryer
फिलिप्स का ये हेयर ड्रायर बेस्ट सेलर आइटम है. इसकी कीमत 985 रुपये है. इसमें दो हीट सेंटिग दी हुई हैं जिससे हीट एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें 1.5 मीटर लंबी कोर्ड दी है और 1000 वॉट की इसकी पावरफुल मोटर है. इस हेयर ड्रायर पर दो साल की वारंटी है.
02:52 PM IST