भारत में ऐसी तमाम जगह हैं, जिनकी तुलना दूसरे देशों से की जाती है. ऐसी ही एक जगह है कूर्ग. कर्नाटक में मौजूद कूर्ग एक पहाड़ी क्षेत्र है. ये इतना खूबसूरत है कि इसकी तुलना स्‍कॉटलैंड से की जाती है. ये जगह भारत का स्‍कॉटलैंड के नाम से मशहूर है. कूर्ग को खूबसूरत वादियों और चाय, कॉफी, घने जंगलों के लिए जाना जाता है. प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह किसी स्‍वर्ग से कम नहीं. कूर्ग को कोडगु के नाम से भी जाना जाता है. अगर आप इस जगह पर घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो घूमने के लिहाज से आपको यहां काफी कुछ मिलेगा. आइए आपको बताते हैं पर्यटन के लिहाज से इस शहर में आपके लिए क्‍या है?

एबी फॉल्‍स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मदिकेरी के करीब एबी फॉल्‍स है. अंग्रेजों के जमाने में इसे जेसी फॉल्स के नाम से जाना जाता था. कहा जाता है कि इसका नाम क्षेत्र के पहले ब्रिटिश पादरी ने अपनी बेटी की याद में रखा था. यहां आप हरे-भरे कॉफी और मसालों के बागानों के बीच झरने का आनंद ले सकते हैं. अगर आप एक बार यहां जाएंगे तो यहां के अनुभव को भूल नहीं पाएंगे.

मंडलपट्टी व्‍यूपॉइंट

इस पहाड़ी की चोटी पुष्पगिरी रिजर्व फॉरेस्ट का हिस्सा है. इस जगह से आप काफी खूबसूरत व्‍यूपॉइंट देख सकते हैं. इस व्‍यूपॉइंट तक आप एबी फॉल्स जंक्शन के जरिए या मक्कंदुरु होते हुए पहुंच सकते हैं. आप किस रास्‍ते से जाएंगे, ये आपका अपना फैसला है. ये जगह बेहद शांति और सूकून देने वाली है. इसके आसपास भी कुछ ऐसी जगह हैं, जहां आप घूम सकते हैं.

ब्रह्मगिरि शिखर

अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो आप ब्रह्मगिरि शिखर की तरफ जाने का मन बना सकते हैं. इसे पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटी कहा जाता है. यहां ट्रेकिंग के दौरान आपको फूल, पक्षी और कैंपिंग स्‍पॉट्स भी मिलेंगे. शांतिपूर्ण माहौल में उगते सूरज का आनंद ही कुछ और है.

नामद्रोलिंग मठ

नामद्रोलिंग मठ को स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इसे तिब्बती बौद्ध धर्म संबंधित स्‍कूलों का शिक्षण केंद्र माना जाता है. इस मठ में आपको सोने से जड़ी बौद्ध मूर्तियां और तिब्बतियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की छाप देखने को मिलेगी. आप इस स्वर्ण मंदिर में आराम से घूम सकते हैं, लेकिन बिना परमिट के यहां रह नहीं सकते.

तांडियादामोल पीक

ट्रेकिंग प्रेमियो के लिए ये जगह बेस्‍ट है. यहां ट्रेकिंग के दौरान आपको हरे-भरे जंगलों के साथ बहती नदियां और फूलों का नजारा आपको आकर्षित करता है. इसे कूर्ग की सबसे ऊंची चोटी और कर्नाटक की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माना जाता है. आप चाहें तो जीप के जरिए भी पहाड़ी के दो-तिहाई हिस्‍से को पार कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें