Bank Holiday: इन शहरों में Buddha Purnima पर बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट में कहीं आपका शहर तो नहीं
Buddha Purnima 2023 holiday list: अगर आपका कोई जरूरी काम है तो इसे आज ही निपटा लें. कल के चक्कर में आपके जरूरी काम अटक सकते हैं.
Buddha Purnima 2023 Bank Holiday: 5 मई को देशभर में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर देश के तमाम राज्यों के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. अगर आपका कोई जरूरी काम है तो इसे आज ही निपटा लें. कल के चक्कर में आपके जरूरी काम अटक सकते हैं. यहां देखिए उन शहरों की लिस्ट जहां शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के दिन अवकाश रहेगा.
इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक 5 मई को अगरतला (त्रिपुरा), बेलापुर (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), भोपाल (मध्यप्रदेश),चंडीगढ़, देहरादून (उत्तराखंड), जम्मू, कानपुर (यूपी), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), लखनऊ (यूपी), मुंबई (महाराष्ट्र), नागपुर (महाराष्ट्र), नई दिल्ली, रायपुर (छत्तीसगढ़), रांची (झारखंड), शिमला (हिमाचल प्रदेश), श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में बैंक बंद होंगे.
मई में और कब-कब बंद रहेंगे बैंक
5 मई के बाद कोलकाता में 9 मई मंगलवार को बैंकों का अवकाश रहेगा. इस दिन गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर की जयंती है. ऐसे में कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के सारे बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 16 मई मंगलवार को सिक्कम के राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गैंगटोक (सिक्किम) में बैंक बंद रहेंगे. 22 मई 2023 को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर शिमला (हिमाचल प्रदेश) में बैंक बंद होंगे. इसके अलावा 13 मई को दूसरा शनिवार है और 27 मई को चौथा शनिवार है. लिहाजा इनमें देशभर में बैंक की छुट्टी रहेगी. वहीं 7, 14, 21 और 28 मई को रविवार होने के कारण बैंकों में काम नहीं होगा.
RBI की वेबसाइट पर होती है छुट्टियों की लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
ऑनलाइन बैंकिंग से होता रहेगा काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग काम घर बैठे ही निपटा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें