Bank closed on Bakrid: बकरीद के मौके पर इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद, आज ही निपटा लें जरूरी काम
Bank closed on Bakrid: बकरीद यानी ईद उल-अजहा के मौके पर भारत के विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. बकरीद (Bakrid 2023) यानी ईद-उल-अजहा (Eid ul-Adha 2023) इस साल 29 जून 2023 को मनाया जाएगा
Bank closed on Bakrid: बकरीद यानी ईद उल-अजहा के मौके पर भारत के विभिन्न राज्यों में बैंक बंद (Bank closed on Bakrid) रहेंगे. बकरीद (Bakrid 2023) यानी ईद-उल-अजहा (Eid ul-Adha 2023) इस साल 29 जून 2023 को मनाया जाएगा. बकरीद (Bakrid 2023) माह ए जिलहिज्ज का चांद नजर आने के दसवें दिन मनाई जाती है. माह ए जिलहिज्ज का चांद 19 जून को दिखा था. इस हिसाब से बकरीद 29 जून को मनाई जाएगी. तो चलिए जानते हैं किस दिन कहां बंद रहेंगे बैंक.
28 जून को यहां बंद रहेंगे बैंक (Bank holiday on June 28 )- Maharashtra
- Jammu
- Kerala
- Srinagar
28 जून को यहां बंद रहेंगे बैंक (Bank holiday on June 29)
- Tripura
- Gujarat
- Mizoram
- Karnataka
- Madhya Pradesh
- Chandigarh, Tamil Nadu
- Uttarakhand
- Assam
- Andhra Pradesh
- Telangana, Manipur
- Rajasthan
- Jammu and Srinagar
- Uttar Pradesh, Bengal
- New Delhi
- Goa
- Chhattisgarh
- Jharkhand
- Meghalaya
- Himachal Pradesh
क्या है इस पर्व को लेकर मान्यता
मुस्लिम मान्यताओं के अनुसार, बकरीद एक कुर्बानी का त्योहार है. इसको लेकर बहुत पौराणिक कहानी प्रचलित है. इस दिन को लेकर कहा जाता है कि इस दिन पैगंबर इब्राहिम अपने पुत्र इस्माइल को कुर्बान करने वाले थे. उन्होंने कुर्बानी देने से पहले अल्लाह को याद किया और अपने बेटे के लिए दुआ की. उनकी दुआ को अल्लाह ने सुन लिया और उनके बेटे को जीवनदान दे दिया. पैगंबर ने अपने बेटे को बलि देने के लिए जैसे ही सोचा तो देखा कि उनके बेटे की जगह एक पशु है और इससे उनके बेटे को खरोंच तक नहीं आयी. तभी से यह पर्व बकरीद मनाया जाने लगा. राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है. Online Banking से होता रहेगा काम बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग काम घर बैठे ही निपटा सकते हैं. ये है जुलाई की छुट्टियों की लिस्ट- 2 जुलाई : रविवार
- 5 जुलाई: गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती (JK)
- 6 जुलाई : एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
- 8 जुलाई : महीने का सेकंड शनिवार
- 9 जुलाई : रविवार
- 11 जुलाई : केर पूजा (त्रिपुरा)
- 13 जुलाई: भानु जयंती (सिक्किम)
- 16 जुलाई : रविवार
- 17 जुलाई : सिंग डे (मेघालय)
- 21 जुलाई: त्से-जी (गंगटोक)
- 22 जुलाई : महीना का चौथा शनिवार
- 23 जुलाई: रविवार
- 29 जुलाई : मुहर्रम
- 30 जुलाई : रविवार
- 31 जुलाई : शहादत दिवस (हरियाणा और पंजाब)