Ayodhya Ram Mandir Prasad: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर राम मंदिर का नकली प्रसाद बेचा जा रहा था. इस पर व्यापार  मंडल CAIT ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से शिकायत की थी. इसके बाद उपभोक्ता मामले सचिव ने जांच के आदेश दिए थे. CCPA ने ई कॉमर्स वेबसाइट को मिसलीडिंग क्लेम के लिए नोटिस भेजा है. अब अमेजन ने लगातार मिल रही इन शिकायतों पर अपना बयान जारी किया है.

Ayodhya Ram Mandir Prasad: CCPA को मिली थी भ्रामक उत्पादों की शिकायत, बिहारी ब्रदर्स ब्रांड्स के नाम से बेचा जा रहा लड्डू 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है, 'हमें कुछ विक्रेताओं द्वारा भ्रामक उत्पाद दावों और उनके उल्लंघन की जांच के संबंध में सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (सीसीपीए) से सूचना मिली है. फिलहाल हम अपनी नीतियों के अनुसार ऐसी लिस्टिंग के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे हैं.' गौरतलब है कि अमेजन पर अयोध्या के राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर बिक रहे लड्डू को बिहारी ब्रदर्स ब्रांड्स के नाम से बेचा जा रहा है. लड्डू के पैकेज में लिखा है- 'रघुपति लड्डू प्रसादम.' 

Ayodhya Ram Mandir Prasad: सात दिन के अंदर अमेजन से मांगा था जवाब

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सीसीपीए ने नोटिस जारी होने के सात दिनों के भीतर अमेजन से जवाब मांगा है. अन्यथा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी.मुख्य आयुक्त रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में, सीसीपीए ने ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ नाम के तहत ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमेजन डॉट इन’ पर मिठाइयों की बिक्री के संबंध में अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.

सीसीपीए ने पाया है कि विभिन्न मिठाइयां/खाद्य उत्पाद अमेजन ई-कॉमर्स मंच पर ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ होने का दावा करते हुए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेजन 'श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद' की आड़ में मिठाइयों की बिक्री से जुड़ी भ्रामक व्यापार गतिविधियों में शामिल है.