भक्तों के लिए कब से होंगे प्रभु श्रीराम के दर्शन, कैसे मिलेगा एंट्री पास, क्या होगा आरती का टाइम, जानें सारी डीटेल्स
Ram Mandir Darshan: प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए कब से खुलेंगे और रामलला की आरती में कैसे भाग लिया जा सकता है, जानिए सबकुछ.
Ram Mandir Darshan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई और देश -विदेश में लाखों रामभक्त इसके साक्षी बने. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की. प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार से खोला जा रहा है. आइए जानते हैं रामलला विराजमान के दर्शन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी.
पीएम मोदी की मौजूदगी में हुई प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में राम मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने इससे संबंधित अनुष्ठान में भाग लिया. सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया. प्रधानमंत्री इस दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का छत्र भी लेकर आए. गर्भगृह में मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया.
उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए ‘संकल्प’ लिया. अनुष्ठान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए. इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. दोपहर साढ़े बारह बजे (12-29) बजे रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने मंदिर परिसर पर पुष्प वर्षा की.
कब से होंगे रामलला के दर्शन
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर मंगलवार से आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, राम मंदिर सुबह 7 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक और दोपहर में 2 बजे से 7 तक दर्शन के लिए खुला रहेगा. दोपहर में करीब ढाई घंटे भोग व विश्राम के लिए मंदिर बंद रहेगा.
तीन बार होगी राम मंदिर में आरती
आपको बता दें कि राम मंदिर में रामलला की आरती दिन में तीन बार होती है. राम मंदिर में रामलला की दिन में तीन बार आरती होती है. पहली- सुबह 6:30 बजे- श्रृंगार आरती, दूसरी- दोपहर 12 बजे- भोग आरती और तीसरी शाम को 7:30 बजे- संध्या आरती.
कैसे मिलेगा आरती का पास
आम आदमी राम मंदिर की आरती में शामिल होने के लिए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से 'पास' प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उनके पास वैलिड पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) होना जरूरी है. एक बार में सिर्फ 30 लोग ही आरती में शामिल हो पाएंगे. इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.
02:02 PM IST