राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले बढे़ फ्लाइट और होटल्स के रेट्स, सभी शहरों से अयोध्या के लिए उड़ानें फुल
Ram Mandir Pran Prathistha, Hotels and Flights Rate Hikes: राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा से पहले फ्लाइट और होटल्स के रेट बढ़ गए हैं. 21 जनवरी को अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट केवल मुंबई से ही उपलब्ध है. वहीं, बाकी सारे शहरों से फ्लाइट फुल हो गई है.
Ram Mandir Pran Prathistha, Hotels and Flights Rate Hikes:: राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार दुनिया भर के राम भक्त कर रहे है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए फ्लाइट्स और होटल्स की काफी डिमांड है. इसी कारण राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा से पहले बढे फ्लाइट और होटल्स के रेट्स में भारी इजाफा हुआ है. 21 जनवरी को अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट केवल मुंबई से ही उपलब्ध है. बाकी सारे शहरों से फ्लाइट फुल हो गई है. मुंबई से अयोध्या की 21 जनवरी की फ्लाइट की कीमत 20,700 रुपए तक पहुंच गई है.
Ram Mandir Pran Prathistha, Hotels and Flights Rate Hikes: प्रति कमरे का औसतन रेट नौ हजार रुपए
20 जनवरी से 23 जनवरी के बीच अयोध्या में प्रति रात कमरे का औसतन रेट 9000 हैं. होम स्टे और होटल की कीमतें 3,800 रुपए से 18,600 रुपए के बीच हैं. अयोध्या की ऊंची कीमतों के वजह से नजदीकी शहरों में भी बुकिंग्स बढ़ी है. खासकर वाराणसी में होटल की सर्च में तीन गुना वृद्धि हुई है. 20 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या की फ्लाइट्स के टिकट्स की कीमत 11,829 रुपए से 24,999 रुपए है. इसके अलावा अहमदाबाद से अयोध्या के फ्लाइट्स की कीमत 20 हजार रुपए है. मुंबई से अयोध्या की फ्लाइट्स की कीमत 20,700 रुपए है.
Ram Mandir Pran Prathistha, Hotels and Flights Rate Hikes: Spicejet ने स्पेशल फ्लाइट का किया ऐलान, अयोध्या से रिटर्न टिकट्स की कीमत
20 जनवरी 2024 को बेंगलुरु से अयोध्या के लिए फ्लाइट्स की कीमत 28094 रुपए है. 23 जनवरी 2024 को वापसी में अयोध्या से दिल्ली की फ्लाइट्स की कीमत 15,196 रुपए है. अयोध्या से अहमदाबाद की फ्लाइट्स की कीमत 20 हजार रुपए, अयोध्या से मुंबई की फ्लाइट्स के दाम 20,699 रुपए और अयोध्या से हैदराबाद के लिए फ्लाइट्स के टिकट्स की कीमत 26,954 रुपए है. आपको बता दें कि Spicejet ने एक स्पेशल फ्लाइट का एलान किया है.
Ram Mandir Pran Prathistha, Hotels and Flights Rate Hikes: स्पाइसजेट विशेष फ्लाइट्स का टाइम टेबल
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
स्पाइसजेट एयरलाइन 21 जनवरी 2024 को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक विशेष उड़ान संचालन संचालित करेगी. एयरलाइन अयोध्या से दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान भी संचालित करेगी ताकि श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध यात्रा का अनुभव मिले. विशेष उड़ान 21 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी से दोपहर डेढ़ बजे रवाना होगी और दोपहर तीन बजे तक अयोध्या पहुंचेगी. वापसी में अगले दिन विमान शाम पांच बजे वहां से वापस उड़ान भरेगा और शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली पहुंचेगा.
07:22 PM IST