Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर की चर्चा देश-विदेश में हो रही है. इसको लेकर माना जा रहा है कि मंदिर जनवरी में भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बाद भक्त अपने रामलला के दर्शन आसानी से कर पाएंगे. वहीं एक रामभक्त रामलला की निगरानी के लिए 400 किलो को ताला बनाया है, ताकि राम मंदिर की सुरक्षा हो सके. आखिर क्यों है यह ताला इतना खास तो चलिए आपको ताले की खासियत बताते हैं. इस ताले का वजन 400 किलोग्राम है.  इसकी लंबाई 10 फीट है, इसकी चौड़ाई 4.6 फीट चौड़ा और 9.5 इंच मोटा है. इस ताले को सत्य प्रकाश शर्मा नाम के एक भक्त ने बनाया है. ये अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा हस्तनिर्मित ताला है. 2 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ ताला इस ताला को बनाने में लगभग 2 लाख रुपये खर्च हुए हैं. इस पर भगवान राम की तस्वीर बनी हुई है. इस ताले को बनाने वाले सत्य प्रकाश शर्मा का कहना है कि वे इसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को उपहार देना चाहते हैं ताकि इसे भव्य मंदिर परिसर में रखा जा सके. सत्य प्रकाश शर्मा बचपन से ताले बना रहे हैं.