Aurangzeb Lane: औरंगजेब नहीं, अब डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से जानी जाएगी दिल्ली की ये सड़क
लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन (Aurangzeb Lane) का नाम बदल दिया गया है. अब इस सड़क को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन (Dr. APJ Abdul Kalam Lane) के नाम से जाना जाएगा.
लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन (Aurangzeb Lane) का नाम बदल दिया गया है. अब इस सड़क को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन (Dr. APJ Abdul Kalam Lane) के नाम से जाना जाएगा. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने इस मामले में सदस्यों के साथ की एक बैठक में सड़क का नाम बदलने को मंजूरी दे दी है. बता दें कि इससे पहले साल 2015 NDMC ने औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था. अब लेन का नाम भी बदल दिया गया है. औरंगजेब लेन मध्य दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है.
एनडीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत 'औरंगजेब लेन' का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम करने पर विचार करने के लिए परिषद के सामने एक प्रस्ताव रखा गया था. इस प्रस्ताव को मंजूरी अब मिल गई है. इस मामले में एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करने और देश के महान पुरुषों और महिलाओं को पहचान देने की जरूरत है. उनके सम्मान के तौर पर अतीत में भी मार्गों/सड़कों/संस्थानों का नाम बदला गया है.
कौन था औरंगजेब
औरंगजेब एक मुगल शासक था. वो शाहजहां और मुमताज महल बेगम का बेटा था. औरंगजेब ने लंबे समय तक भारत पर शासन किया. औरंगजेब की छवि एक कट्टर और क्रूर शासक की थी. हिंदुस्तान के तख्त पर बैठने के लिए उसने क्रूरता की सारी हदें तोड़ दी थीं. सत्ता के लिए अपने पिता को जेल में डलवा दिया. अपने सगे भाई की हत्या करवा दी.
कहा जाता है कि उसने अपने पिता शाहजहां को उनके जीवन के आखिरी साढ़े सात सालों तक आगरा के किले में कैदी बना कर रखा. औरंगजेब ने हिंदू सियासत पर कई अत्याचार किए थे. उसे हिंदुओं के कई प्रमुख मंदिरों के विध्वंस का कारण माना जाता है. कई संगठन औरंगजेब के नाम पर बने इस मार्ग के नाम को बदलने की मांग लंबे समय से करते आ रहे थे.